हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
पहले पर्सनल लोन लेने का प्रोसेस काफी लंबा हुआ करता था. आपको बैंक की ब्रांच में जाकर डॉक्यूमेंट और लोन एप्लीकेशन को जमा करना पड़ता था. अब ऐसा नहीं है, पिछले कुछ सालों में डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म और इंस्टेंट लोन ऐप के आने से पर्सनल लोन लेना काफी आसान हो गया है. आजकल आप कुछ मिनटों से लेकर कुछ घंटों में ही पर्सनल लोन हासिल कर सकते हैं.
बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) में पर्सनल लोन अप्रूवल का प्रोसेस अलग-अलग होता है. उदाहरण के तौर पर, अगर आपके पास बैंक का कोई प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर है, तो पैसा कुछ ही मिनटों या कुछ घंटों में क्रेडिट हो जाएगा. हालांकि, ट्रेडिशनल पर्सनल लोन को अप्रूव होने में ज्यादा समय लग सकता है. क्योंकि आमतौर पर इनका अमाउंट ज्यादा होता है.
मनीकंट्रोल ऐप और वेबसाइट के जरिए आप कुछ ही मिनटों में 50 लाख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं. यहां ब्याज दरें 10.5% से शुरू होती हैं और आपको लोन लेने के लिए बस अपनी डिटेल भरनी होती है, KYC पूरा करना होता है और अपना क्रेडिट अप्रूव कराने के लिए रीपेमेंट सेट करना होता है.
आज हम आपको बताएंगे कि आपके पर्सनल लोन को डिस्बर्स होने में कितना समय लगेगा और पर्सनल लोन अप्रूवल का समय किन फैक्टर पर निर्भर करता है.
सूची
टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !
पर्सनल लोन बैंक या NBFCs से उधार लिया गया एक अमाउंट होता है. इस पैसे का इस्तेमाल किसी भी काम के लिए किया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर, आप इस पैसे का इस्तेमाल पुराने कर्जों को चुकाने, अपने घर को रेनोवेट करने, अपनी शादी के खर्चों को पूरा करने, मेडिकल बिलों को कवर करने या अपने वेकेशन के खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. बैंक, क्रेडिट यूनियन और दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन भारत में पर्सनल लोन ऑफर करते हैं.
पर्सनल लोन अप्रूवल का समय हर बैंक और लेंडर का अलग-अलग होता है. पर्सनल लोन अप्रूवल का प्रोसेस तभी शुरू होता है, जब आप सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ लोन एप्लीकेशन सबमिट करते हैं. फिर बैंक आपका बैकग्राउंड चेक करता है और तय करता है कि आप भारत में पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल हैं या नहीं.
इस दौरान अगर आपके पास अपने बैंक का पहले से ही प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर है, तो आपके पर्सनल लोन अप्रूवल का समय बहुत कम हो जाता है. आपको कुछ ही सेकंड में लोन मिल जाएगा क्योंकि बैंक के पास पहले से ही आपके जरूरी डाक्यूमेंट्स जमा हैं. अप्रूवल के प्रोसेस को तेज करने के लिए ज्यादातर बैंकों में इंस्टेंट लोन 100% डिजिटल हैं.
हालांकि, अगर आप ज्यादा लोन अमाउंट के लिए अप्लाई कर रहे हैं या किसी दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से लोन लेने जा रहे हैं, तो पर्सनल लोन अप्रूव होने में ज्यादा समय लग सकता है. आमतौर पर, बैंक आपके पर्सनल लोन को 3-7 दिनों के बीच डिस्बर्स करते हैं.
पर्सनल लोन अप्रूवल प्रोसेस में कई स्टेप शामिल होते हैं. जब आप बैंक में अपने डॉक्यूमेंट जमा कर देते हैं, उसके बाद बैंक आपकी एप्लीकेशन का असेसमेंट करेगा और आपको लोन देना है या नहीं तय करने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर, एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री, इनकम स्टेबिलिटी सहित कई दूसरी चीजों को चेक करेगा. बैंक यह पक्का करने के लिए कि आप अपने लोन के रीपेमेंट में डिफॉल्ट न करें, कई तरह की जांच करते हैं.
₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं
जैसा कि आपको बताया कि बैंक आपके लोन को अप्रूव करने या न करने के लिए कई बैकग्राउंड चेक करता है. आमतौर पर इस पूरे प्रोसेस में कुछ दिन लगते हैं. हालांकि, अगर आपके कुछ चीजें मौजूद हैं, तो आपका पर्सनल लोन अप्रूवल टाइम कम हो जाएगा.
इन फैक्टर्स के अलावा, बैंक के साथ आपकी मौजूदा रिलेशनशिप भी अहम भूमिका निभाती है. अगर आपने अपने बैंक के साथ लगातार अच्छे संबंध बनाए रखे हैं, तो पर्सनल लोन अप्रूवल टाइम काफी कम हो जाता है.
मनीकंट्रोल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से आप 50 लाख रुपए तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसकी ब्याज दरें 10.5% सालाना से शुरू होती है. लोन एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी तरह से पेपरलेस होता है और इसे इंस्टेंट अप्रूवल के साथ ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है.
Top बैंकों/ NBFCs से
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।