21 May, 2025 | 18:12 IST

इन लोन प्रोडक्ट्स के कई फायदे हो सकते हैं - जैसे कम ब्याज दर, आसान EMI प्लान और फ्लेक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन. महिलाएं अपने छोटे बिजनेस चलाने, घर की मरम्मत करने या किसी बड़े खर्च के लिए इन पर्सनल लोन प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं.
मनीकंट्रोल के जरिए इस तरह के 100% डिजिटल पर्सनल लोन लिए जा सकते हैं. इनमें न तो कोई कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है और न ही ज्यादा प्रोसेसिंग फीस लगती है. इसका प्रोसेस काफी आसान होता है - अपनी डिटेल्स भरें, KYC पूरी करें और EMI प्लान सेट करें. प्रोसेस होने के कुछ ही मिनटों में पैसा सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है.
सूची
टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !
100% डिजिटल
तुंरत अकाउंट ट्रांसफर
कम ब्याज़ दरपर्सनल लोन लेने के लिए आम तौर पर कुछ शर्तें होती हैं. इस दौरान हर एक बैंक या NBFCs की अपनी अलग पॉलिसी भी हो सकती है.
ध्यान दें कि उम्र सीमा और कार्य अनुभव से जुड़ी शर्तें बैंक या NBFC के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं.
पर्सनल लोन का प्रोसेस बेहद आसान और पेपरलेस होता है. इन लोन प्रोडक्ट्स में कम से कम डॉक्युमेंट्स लगते हैं ताकि महिलाओं को जरुरत के समय तुरंत फंड मिल सके.
ऑनलाइन अप्लाई करने पर, इस पूरे प्रोसेस के दौरान कोई भी फिजिकल पेपरवर्क नहीं होता है. इसमें सब कुछ 100% डिजिटल तरीके से होता है.
आजकल कई इंस्टेंट लोन ऐप्स हैं, जो महिलाओं के लिए आसान और इंस्टेंट लोन प्रोसेस ऑफर करते हैं. कुछ बेसिक डॉक्युमेंट्स अपलोड करके महिलाएं आसानी से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं.
मनीकंट्रोल के जरिए 8 प्रमुख लेंडर्स से 50 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन लिया जा सकता है. अपनी नौकरी की स्थिति के आधार पर, आप लोन की राशि चुन सकते हैं.
यह प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल होता है, जिसमें ब्याज दर 10.5% सालाना से शुरू होती है और कोई हिडन चार्ज नहीं होते.
ऐसे कई बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन हैं, जो महिलाओं को कम और किफायती ब्याज दरों पर लोन देते हैं. हालांकि, ये ब्याज दरें कई चीजों पर निर्भर करती हैं - जैसे क्रेडिट स्कोर, नौकरी की स्थिति, उम्र, लोन की राशि और लोन की अवधि.
लोन लेने से पहले कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखें ताकि कोई गलती न हो.
महिलाओं के लिए खास तौर पर बने पर्सनल लोन एक ऐसी सौगात हैं, जिनसे वे अपने सपनों और जरूरतों को पूरा कर सकती हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस और अप्रूवल से जुड़ी बातें जानना फायदेमंद साबित हो सकता है.
मनीकंट्रोल ऐप और वेबसाइट पर आप L&T Finance, Bajaj Finserv और Aditya Birla Finance जैसे प्रमुख लेंडर्स से 50 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं. इन लोन प्रोडक्ट्स पर ब्याज दर सिर्फ 10.5% सालाना से शुरू होती है.
Top बैंकों/ NBFCs से
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
सूची
Top बैंकों/ NBFCs से
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
आपका पैसा
Jul 04, 2025
आपका पैसा
Jul 03, 2025
आपका पैसा
Jul 02, 2025
आपका पैसा
Jul 02, 2025
आपका पैसा
Jul 01, 2025