हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
क्रेडिट स्कोर उन सबसे जरूरी फैक्टर्स में से एक है, जिन्हें बैंक और फाइनेंशियल सर्विस कंपनियां पर्सनल लोन अप्रूव करने से पहले खास तौर पर चेक करती हैं. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना हमेशा फायदेमंद रहता है. इससे लोन जल्दी अप्रूव हो सकता है और कम ब्याज दरों पर ज्यादा लोन अमाउंट मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है. अगर आपकी सैलरी कम भी हो या आप लेंडर की तय कुछ शर्तों पर खरे नहीं भी उतरते हैं, तो भी एक अच्छा स्कोर आपके काम आ सकता है.
क्रेडिट स्कोर आपकी समय पर कर्ज चुकाने की क्षमता और फाइनेंशियल डिसिप्लिन का संकेत देता है. हालांकि, हर बैंक का स्कोर चेक करने का अपना तरीका हो सकता है. आइए जानते हैं कि 710 क्रेडिट स्कोर पर पर्सनल लोन लेना कितना आसान हो सकता है.
सूची
टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !
क्रेडिट स्कोर तीन डिजिट का एक नंबर होता है, जो आपकी समय पर लोन चुकाने की क्षमता को दर्शाता है. ये स्कोर 300 से 900 के बीच होता है. ये स्कोर जितना ज्यादा होगा, लेंडर आपकी फाइनेंशियल प्रोफाइल पर उतना ही ज्यादा भरोसा करेगा. भारत में चार क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो हैं ये स्कोर जारी करते हैं, जो लोन अप्रूवल में अहम भूमिका निभाते हैं.
अगर आपका क्रेडिट स्कोर 710 है, तो आपको पर्सनल लोन मिलने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी क्योंकि यह स्कोर "अच्छी" कैटेगरी में आता है.
मनीकंट्रोल की 8 लेंडर्स के साथ पार्टनरशिप है. इन लेंडर्स से आप 100% डिजिटल प्रोसेस के जरिए 50 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन पा सकते हैं. इसमें तीन आसान से स्टेप्स हैं - डिटेल भरें, KYC पूरी करें और EMI टेन्योर सेट करें. इस पर्सनल लोन पर ब्याज दरें सिर्फ 10.5% सालाना से शुरू होती हैं, जो आपकी रोजगार की स्थिति पर निर्भर करती हैं.
अगर बैंकों और NBFCs के नजरिए से देखा जाए, तो 710 का स्कोर एक रिस्क-फ्री जोन में आता है, यानी यह बताता है कि आपने अपने पहले के लोन समय पर और बिना किसी दिक्कत के चुकाए हैं.
CIBIL के स्कोरिंग मॉडल में 650 से 749 को “अच्छा स्कोर” माना जाता है और 710 का स्कोर इसी रेंज में आता है. हालांकि, यह नेशनल एवरेज स्कोर '715' से थोड़ा कम है, इसलिए हो सकता है कि आपको कम-से-कम ब्याज दर न मिले, लेकिन यह ब्याज दर बहुत ज्यादा भी नहीं होगी. इस स्कोर के साथ आपको पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे कई फाइनेंशियल प्रोडक्ट आसानी से मिल सकते हैं.
710 क्रेडिट स्कोर अच्छा जरूर है, लेकिन यह नेशनल एवरेज स्कोर से थोड़ा कम है और इसमें कुछ सुधार करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. यहां हम कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप इसे बेहतर बना सकते हैं:
हालांकि, अगर आप 710 स्कोर पर पर्सनल लोन लेकर समय पर भुगतान नहीं करते हैं, तो आपका स्कोर 649 वाले ब्रैकेट से नीचे गिर सकता है, जिससे आपकी क्रेडिट हेल्थ खराब हो सकती है. इसलिए, लोन की EMIs समय पर चुकाएं और अपने स्कोर को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहें.
मनीकंट्रोल ऐप और वेबसाइट पर आप 50 लाख लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन आसानी से ले सकते हैं. इन लोन प्रोडक्ट्स पर ब्याज दर सिर्फ 10.5% सालाना से शुरू होती है. यहां पूरी तरह से पेपरलेस प्रोसेस है. साथ ही, आप बिना कोई चार्ज दिए अपना क्रेडिट स्कोर भी चेक कर सकते हैं और अपने स्कोर के अनुसार बेस्ट लोन ऑफर चुन सकते हैं.
Top बैंकों/ NBFCs से
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।