15 June, 2025 | 11:00 IST

पर्सनल लोन की मदद से आप अपनी कई जरूरतें पूरी कर सकते हैं जैसे शादी का खर्च, बड़ी खरीदारी, घर की मरम्मत या वेकेशन. यहां तक कि अगर आपके ऊपर पहले से कोई लोन चल रहा है तो उसे निपटाने के लिए भी पर्सनल लोन लिया जा सकता है.
चाहे होम लोन हो, व्हीकल लोन या फिर पर्सनल लोन, बैंक और NBFCs इस तरह के लोन के लिए सैलरीड लोगों को तवज्जो देते हैं. इसकी वजह, इन लोगों की स्टेबल इनकम है. सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मियों और मल्टीनेशनल कंपनियों के कर्मचारियों को आमतौर पर पर्सनल लोन के लिए ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है.
वैसे तो अलग-अलग बैंकों की इनकम एलिजिबिलिटी शर्तें अलग-अलग हो सकती है, लेकिन ज्यादातर लेंडर्स उन लोगों को भी पर्सनल लोन ऑफर करते हैं जिनकी मंथली सैलरी कम से कम 20,000 रुपए है.
20,000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन के कई ऑफर आप मनीकंट्रोल की ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आप 8 लेंडर्स से 50 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन 100% पेपरलेस प्रोसेस के साथ ले सकते हैं. इन पर ब्याज दरें 10.5 % सालाना से शुरू होती हैं.
सूची
टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !
100% डिजिटल
तुंरत अकाउंट ट्रांसफर
कम ब्याज़ दरबैंक और NBFCs आमतौर पर उन लोगों को तवज्जो देते हैं, जिनकी सैलरी अच्छी होती है, क्योंकि पर्सनल लोन बिना किसी सिक्योरिटी के दिया जाता है, जिससे इस पर जोखिम भी बढ़ जाता है. यही वजह है कि लोन देने से पहले आपकी इनकम को अच्छे से क्रॉसचेक किया जाता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि 20,000 रुपए की सैलरी वालों को लोन नहीं मिल सकता.
आजकल कई बैंक और NBFCs उन लोगों को भी पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं, जिनकी मासिक सैलरी 15,000 से 20,000 रुपए के बीच है. इस पर लोन अमाउंट भले ही कम हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि लोन नहीं मिलेगा. इस मामले में बैंक आपकी दूसरी पॉजिटिव चीजों को भी देखते हैं.
अलग-अलग बैंकों के डॉक्यूमेंट की लिस्ट अलग-अलग हो सकती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में ये डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं:
आजकल के इस डिजिटल दौर में सैलरीड लोगों के लिए इंस्टेंट ऑनलाइन लोन लेना बेहद आसान हो गया है, खासतौर पर जब इमरजेंसी में पैसों की जरूरत हो. आइए जानते हैं इनसे जुड़े कुछ अहम फायदे:
कुल मिलाकर, अगर आपकी मासिक सैलरी 20,000 रुपए है और आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो पहले अपनी फाइनेंशियल स्थिति और रीपेमेंट की क्षमता का सही से आकलन करें. साथ ही, सभी लोन ऑफर्स की डिटेल ध्यान से जांचें और वही लोन ऑफर चुनें जो आपकी जरूरतों के हिसाब से सबसे बेहतर हो. शुरुआत में कम लोन अमाउंट के लिए अप्लाई करें ताकि रिजेक्शन की संभावना कम हो जाए.
Top बैंकों/ NBFCs से
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
सूची
Top बैंकों/ NBFCs से
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
आपका पैसा
Jul 04, 2025
आपका पैसा
Jul 03, 2025
आपका पैसा
Jul 02, 2025
आपका पैसा
Jul 02, 2025
आपका पैसा
Jul 01, 2025