Philippines Travel Diaries: क्या आप भी घूमने के लिए ऐसी जगह तलाश रहे हैं जो पिक्चर परफेक्ट हो। नीला आसमान, क्रिस्टल क्लियर पानी, हरियाली से ढके पहाड़ और लोगों की मुस्कान.. तो फिलीपींस आपका जवाब हो सकता है। साइथ ईस्ट एशियन कंट्री फिलीपींस आयरलैंड कंट्री है, जिसमें 2000 से ज्यादा आयरलैंड है। अब अच्छी बात है कि फिलीपींस भारतीयों को 15 दिन का फ्री वीजा एंट्री दे रहा है। एयर इंडिया दिल्ली से फिलीपींस की राजधानी मनीला की डायरेक्ट फ्लाइट चला रहा है।
इससे पहले भारत से कोई भी डायरेक्ट फ्लाइट फिलीपींस के लिए नहीं थी। अब सवाल उठाता है कि फिलीपींस में हनीमून कपल, दोस्तों के साथ एडवेंचर ट्रिप, सोलो, फैमिली के साथ छुट्टियां मना रहे ट्रैवलर कहां जा सकते हैं। फिलीपींस हर किसी के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
हनीमून कपल्स के लिए – बोराके का रोमांटिक जादू
हनीमून मनाने वालों के लिए Boracay Island किसी सपने जैसा है। यहां का व्हाइट बीच अपने नाम की तरह ही चमकदार सफेद रेत और नीले पानी को समाए है। कपल्स के लिए बीच पर सनसेट क्रूज, कैंडल लाइट डिनर और बीच रिसॉर्ट्स का रोमांटिक माहौल यादगार बन जाता है। रात में बीच किनारे हल्की रोशनी और म्यूजिक के बीच बैठकर समुद्र की लहरें सुनना एक यादगार अनुभव है।
एडवेंचर ट्रैवलर्स के लिए – सेबू और पलावन का रोमांच
अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो Cebu और Palawan आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकते हैं। सेबू में आप स्कूबा डाइविंग, शार्क के साथ स्विमिंग, कयाकिंग और वॉटरफॉल ट्रेकिंग जैसे रोमांचक एक्टिविटीज कर सकते हैं। वहीं पलावन के El Nido और Coron में अंडरवॉटर केव्स और लैगून की दुनिया आपको पसंद आएंगे। यहां की बोट राइड्स और आइलैंड हॉपिंग टूर करना न भूले।
पहाड़ और नेचर लवर्स के लिए – बनाउए (Banaue) और सगाडा
जो लोग पहाड़ और प्रकृति को करीब से महसूस करना चाहते हैं, उनके लिए Banaue Rice Terraces और Sagada बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। हजारों साल पुराने ये सीढ़ीदार खेत यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल हैं। यहां की हरियाली, धुंध से ढकी घाटियां और लोकल गांवों की सादगी दिल को छू लेती है। सगाडा में आप Hanging Coffins देख सकते हैं और गुफाओं की खोज कर सकते हैं। यहां पहले जनजातियां कॉफिन पहाड़ की चोटी पर टांग देती थी। यह इलाका उन लोगों के लिए है जो भीड़ से दूर शांति और नेचर की गोद में सुकून तलाशना चाहते हैं।
फैमिली और सोलो ट्रैवलर्स के लिए – मनीला और बोहोल
फैमिली ट्रैवलर्स और सोलो घूमने वालों के लिए मनीला और Bohol परफेक्ट जगह हैं। मनीला में मॉल्स, म्यूजियम और ऐतिहासिक इंट्रामुरोस किला देखने लायक हैं। सोलो ट्रैवलर्स के लिए ये जगह सेफ और कल्चर से भरी हुई है। फिलीपींस का हर एक आयरलैंड ट्रैवलर्स को कुछ न कुछ जरूर ऑफर करता है।