PM-Kisan 21th installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद मिल जाती है। यह रकम 2,000-2,000 रुपये की तीन किश्तों में सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। अब तक 20 किश्तों के माध्यम से करोड़ों किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। अब किसान पीएम किसान योजना की 21वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी 21वीं किश्त का लाभ पाना चाहते हैं, तो समय रहते रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
पीएम किसान योजना क्या है?
यह केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसकी शुरुआत 2019 में हुई थी। इसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं। इस राशि को सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए किसान के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है।
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त पाने के लिए किसानों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसका प्रोसेस नीचे दिया गया है।
सबमिट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू होगी।
ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?
आपको पीएम किसान योजना की 21वीं किश्त का लाभ तभी मिलेगा, जब ई-केवाईसी पूरी कर लेंगे। इसका मकसद है कि योजना का लाभ सिर्फ पात्र किसानों को ही मिले।
बेनिफिशियरी स्टेटस ऐसे चेक करें
पीएम किसान योजना की 21वीं किश्त का लाभ आपको तभी मिलेगा, जब बेनिफिशियरी लिस्ट में आपका नाम रहेगा। आप नीचे दिए प्रोसेस के जरिए अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं।
अगर इस लिस्ट में आपका नाम है, तो आपको 21वीं किश्त का लाभ मिलेगा। अगर नाम नहीं है, तो फौरन संबंधित अधिकारी से संपर्क करें। इससे आप समय रहते जरूरी सुधार कर पाएंगे।
किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
पीएम किसान योजना के तहत हर चार महीने में किस्त जारी की जाती है। 19वीं किश्त फरवरी में आई थी और उसके बाद 20वीं किश्त जून में आनी थी, लेकिन यह अगस्त में जारी हुई।
ऐसे में अगर जून की पुरानी टाइमलाइन को आधार माना जाए तो 21वीं किश्त अक्टूबर में आ सकती है। वहीं, अगर अगस्त से गिनती शुरू की जाए, तो किसानों को 21वीं किस्त के लिए नवंबर से दिसंबर 2025 तक इंतजार करना पड़ सकता है।