PM-Kisan 21th installment: पीएम किसान योजना की 21वीं किश्त के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

PM-Kisan 21th installment: पीएम किसान योजना की 21वीं किश्त पाने के लिए किसानों को समय पर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी पूरी करनी होगी। जानिए रजिस्ट्रेशन, ई-केवाईसी और बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।

अपडेटेड Aug 25, 2025 पर 6:18 PM
Story continues below Advertisement
आपको पीएम किसान योजना की 21वीं किश्त का लाभ तभी मिलेगा, जब ई-केवाईसी पूरी कर लेंगे।

PM-Kisan 21th installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद मिल जाती है। यह रकम 2,000-2,000 रुपये की तीन किश्तों में सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। अब तक 20 किश्तों के माध्यम से करोड़ों किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। अब किसान पीएम किसान योजना की 21वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी 21वीं किश्त का लाभ पाना चाहते हैं, तो समय रहते रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

पीएम किसान योजना क्या है?

यह केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसकी शुरुआत 2019 में हुई थी। इसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं। इस राशि को सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए किसान के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है।


कौन उठा सकता है लाभ?

  • वे किसान जिनके पास कृषि योग्य जमीन है।
  • परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी में न हों।
  • परिवार में कोई इनकम टैक्सपेयर न हो।
  • आधार कार्ड, बैंक खाता और जमीन से जुड़े डॉक्यूमेंट सही होने चाहिए।

PM Kisan: बेनेफिशयरी लिस्ट में नहीं आया नाम? तो किसान तुरंत करें ये काम, वरना नहीं मिलेगी 20वीं किश्त - pm kisan samma nidhi 20th list check your name in beneficiary list

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त पाने के लिए किसानों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसका प्रोसेस नीचे दिया गया है।

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर pmkisan.gov.in जाएं।
  • ‘Farmers Corner’ सेक्शन चुनें।
  • यहां 'New Farmer Registration' का ऑप्शन मिलेगा।
  • अपना आधार नंबर भरें और ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
  • नाम, पता, बैंक अकाउंट डिटेल, IFSC कोड और जमीन से जुड़ी जानकारी भरें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर फॉर्म सबमिट करें।
  • आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन से जुड़े दस्तावेज अपलोड करें।

सबमिट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू होगी।

ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?

आपको पीएम किसान योजना की 21वीं किश्त का लाभ तभी मिलेगा, जब ई-केवाईसी पूरी कर लेंगे। इसका मकसद है कि योजना का लाभ सिर्फ पात्र किसानों को ही मिले।

  • पीएम किसान पोर्टल पर 'e-KYC' ऑप्शन चुनें।
  • आधार नंबर डालें और OTP वेरिफिकेशन पूरा करें।
  • चाहें तो नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी e-KYC करा सकते हैं।

PM Kisan Yojana: सरकार कब देगी 20वीं किस्त, क्या धान की रोपाई से पहले खाते में आ जाएंगे ₹2000? - pm kisan 20th installment in june 2025 must complete ekyc and aadhaar

बेनिफिशियरी स्टेटस ऐसे चेक करें

पीएम किसान योजना की 21वीं किश्त का लाभ आपको तभी मिलेगा, जब बेनिफिशियरी लिस्ट में आपका नाम रहेगा। आप नीचे दिए प्रोसेस के जरिए अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

  • pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • ‘Farmers Corner’ में 'Beneficiary Status' पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर स्टेटस देखें।

अगर इस लिस्ट में आपका नाम है, तो आपको 21वीं किश्त का लाभ मिलेगा। अगर नाम नहीं है, तो फौरन संबंधित अधिकारी से संपर्क करें। इससे आप समय रहते जरूरी सुधार कर पाएंगे।

किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • जमीन की खसरा-खतौनी/पंजीकरण की कॉपी
  • मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

21वीं किश्त कब आएगी?

पीएम किसान योजना के तहत हर चार महीने में किस्त जारी की जाती है। 19वीं किश्त फरवरी में आई थी और उसके बाद 20वीं किश्त जून में आनी थी, लेकिन यह अगस्त में जारी हुई।

ऐसे में अगर जून की पुरानी टाइमलाइन को आधार माना जाए तो 21वीं किश्त अक्टूबर में आ सकती है। वहीं, अगर अगस्त से गिनती शुरू की जाए, तो किसानों को 21वीं किस्त के लिए नवंबर से दिसंबर 2025 तक इंतजार करना पड़ सकता है।

Kisan Credit Card: ₹5 लाख का लोन सिर्फ 4% ब्याज पर! इस सरकारी स्कीम का फायदा उठाना भी आसान

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 25, 2025 6:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।