PM Kisan: नहीं आई पीएम किसान की 21वीं किश्त, 2000 रुपये पाने के लिए किसानों को करना होगा ये काम
PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त जारी कर दी है। इस बार सरकार ने किसानों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपये भेजे हैं। अगर आपको नहीं आई किश्त तो पहले यहां करें कॉल।
PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त जारी कर दी है।
PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त जारी कर दी है। इस बार सरकार ने किसानों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपये भेजे हैं। इससे पूरे देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है। यह अमाउंट तीन किश्तों में दिया जाता है।
कब आती है किश्त
अप्रैल–जुलाई
अगस्त–नवंबर
दिसंबर–मार्च
हर किश्त 2,000 रुपये की होती है, जिसे सीधे डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है।
कुछ किसानों के खातों में अब भी नहीं आई किश्त
हालांकि कई किसानों के खाते में किश्त पहुंच गई है, लेकिन कुछ पात्र किसान अभी भी 2,000 रुपये की 21वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। किश्त न आने के क्या कारण हैं।
ई-केवाईसी पूरी न होना
भूमि रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन न होना।
गलत बैंक की जानकारी और पर्सनल जानकारी देना।
आधार का बैंक खाते से लिंक न होना
PM Kisan की 21वीं किश्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
1. पीएम किसान वेबसाइट पर स्टेटस चेक करें
वेबसाइट खोलें: pmkisan.gov.in
होमपेज पर Know Your Status पर क्लिक करें।
आधार नंबर / पीएम किसान ID / मोबाइल नंबर डालें।
कैप्चा भरकर Get Status पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर किश्त का स्टेटस और ट्रांसफर की तारीख दिख जाएगी।
2. PM Kisan मोबाइल ऐप से चेक करें।
गूगल प्ले स्टोर से PM-KISAN App इंस्टॉल करें।
Beneficiary Status पर क्लिक करें।
आधार या मोबाइल नंबर डालें।
ऐप पर पुरानी और नई सभी किश्तों की स्थिति दिखाई देगी।
3. बैंक अलर्ट या पासबुक अपडेट करें।
किश्त सीधे बैंक खाते में आती है।
बैंक की ओर से SMS आता है।
SMS नहीं मिलने पर
पासबुक अपडेट करवाएं।
बैंक शाखा जाएं।
मोबाइल बैंकिंग या आधार-आधारित AEPS सेवा से बैलेंस चेक करें।
अगर किश्त नहीं आई तो क्या करें?
अगर सभी डॉक्यूमेंट सही होने के बाद भी किश्त नहीं मिली तो?
PM-KISAN हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 (टोल-फ्री) पर कॉल करें।
नजदीकी CSC सेंटर जाएं और e-KYC या आवेदन अपडेट कराएं।