Free Aadhaar Update Date Extended: सरकार ने आधार कार्ड में मुफ्त अपडेशन की डेडलाइन आगे बढ़ा दी है। Aadhar Card में फ्री अपडेशन की तारीख 14 सितंबर 2024 थी जिसे आगे बढ़ाकर 14 दिसंबर 2024 कर दिया है। सरकार के इस फैसले से देश के करोड़ों आधार कार्ड होल्डर्स को फायदा होगा। सरकार ने आम लोगों को तीन महीने का और समय दिया है। सरकार इससे पहले भी ये डेडलाइन बढ़ा चुकी है। ये फ्री सर्विस माईआधार पोर्टल (myAadhaar Portal) पर मिलेगी। UIDAI चाहता है कि लोग अपने आधार के डॉक्यूमेंट को अपडेट कर दें।