बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह ने हाल में मुंबई की ब्यू मोंडे टावर्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड में मौजूद अपना अपार्टमेंट 7 लाख रुपये महीना किराये पर दिया है। यह अपार्टमेंट प्रभादेवी इलाके में मौजूद है। यह मुंबई का ऐसा इलाका है, जो शहर के वेस्टर्न और सेंट्रल सबअर्बन इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया कराता है। साथ ही, यह वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और वर्ली-बांद्रा सी लिंक से भी जुड़ा हुआ है।
इस इलाके में मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर भी है और यह दादर समुद्र तट और हाई स्ट्रीट फीनिक्स जैसे अहम ठिकानों के भी करीब है। स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, इस अपार्टमेंट का बिल्ट अप एरिया 3,245 वर्ग फुट (301.47 वर्ग मीटर) और कारपेट एरिया 2,319.50 वर्ग फुट (215.49 वर्ग मीटर) है। साथ ही, इसमें 3 कारों की पार्किंग के लिए भी स्पेस है।
लीज एग्रीमेंट पर इसी महीने यानी नवंबर 2024 में हस्ताक्षर हुए हैं और इसकी अवधि 36 महीने की है। लीज के लिए शुरुआती डिपॉजिट 21 लाख रुपये है। रेंट एग्रीमेंट के तहत पहले 18 महीनों के लिए किराया 7 लाख रुपये प्रति महीना होगा, जबकि अगले 18 महीनों में यह बढ़कर 7.35 लाख रुपये प्रति महीना हो जाएगा। दीपका पादुकोण के पास ब्यू मोंडे टावर्स में पहले से भी एक प्रॉपर्टी है। यह लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट अश्विन सेठ ग्रुप का है, जो 2, 3, 4 और 5 बीएचके अपार्टमेंट्स बनाता है।
दीपिका पादुकोण के पास बांद्रा में भी एक प्रीमियम अपार्टमेंट है। इसके अलावा, अलीबाग में उनका एक बंगला भी है। हाल में उन्होंने फिल्म 'पठान' में अपनी भूमिका के लिए काफी तारीफ बटोरी है। 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई है। उन्होंने 2023 में ऑस्कर में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ भी बटोरी थी।