DDA Flats Near Metro Station: मेट्रो स्टेशन के नजदीक 1,537 किफायती फ्लैट्स की बुकिंग शुरू, जानिए कहां-कहां मिल रहे हैं ये घर?

DDA Flats Near Metro Station: DDA जनसाधारण आवास योजना 2025 के दूसरे चरण में दिल्ली के नरेला, रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और मोती नगर में कुल 1,537 किफायती फ्लैट्स लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे। बुकिंग 7 नवंबर से ऑनलाइन शुरू होगी।

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 7:28 PM
Story continues below Advertisement

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी जनसाधारण आवास योजना 2025 का दूसरा चरण लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के करीब किफायती आवास प्रदान करना है। यह योजना खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए तैयार की गई है, ताकि वे बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाओं के साथ अपना घर हासिल कर सकें।

इस बार की योजना में नरेला में सबसे अधिक 1,120 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स शामिल हैं जो प्रस्तावित रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर के पास G-6 और G-7, पॉकेट 11 में स्थित हैं। इसके अलावा, रोहिणी के सेक्टर 34 और 35 में 308 एलआईजी फ्लैट्स, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास रामगढ़ कॉलोनी में 73 एलआईजी फ्लैट्स, और मोती नगर के पास बसई दारापुर मेट्रो स्टेशन के नजदीक 36 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स उपलब्ध होंगे।

फ्लैट्स का वितरण और लोकेशन

इस योजना के तहत कुल 1,537 फ्लैट्स रिलीज किए गए हैं, जिनमें नरेला में 1,120 EWS फ्लैट्स, रोहिणी में 308 LIG फ्लैट्स, रामगढ़ कॉलोनी (जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास) में 73 LIG फ्लैट्स और मोती नगर में 36 EWS फ्लैट्स शामिल हैं। ये फ्लैट्स मेट्रो कॉरिडोर के पास स्थित हैं, जिससे रहने वाले लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।


कीमतें और छूट

फ्लैट्स की कीमतें लोकेशन और श्रेणी के हिसाब से अलग हैं। नरेला में EWS फ्लैट्स की रेट ₹11.8 लाख से ₹11.9 लाख (15% डिस्काउंट के बाद) है, जबकि रोहिणी के LIG फ्लैट्स की कीमत ₹14 लाख से ₹14.2 लाख तक है। रामगढ़ कॉलोनी के फ्लैट्स ₹13.1 लाख से ₹14.5 लाख में उपलब्ध हैं। मोती नगर में फ्लैट्स ₹25.2 लाख से ₹32.7 लाख के बीच कीमतों पर बिक रहे हैं।

बुकिंग प्रक्रिया और आवश्यकताएं

बुकिंग 7 नवंबर 2025 से DDA के आवास पोर्टल पर ऑनलाइन की जा सकेगी।। पंजीकरण के लिए ₹2,500 की एकमुश्त फीस लगेगी। फ्लैट बुक करने के लिए इच्छुक आवेदकों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। यदि कोई पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुका है, तो उसे पुनः रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी।

लाभ और उम्मीदें

यह योजना दिल्ली के नागरिकों के लिए एक सुनहरा अवसर है, खासकर उन लोगों के लिए जो मेट्रो के आसपास किफायती आवास के सपने देखते हैं। योजना के तहत मिलने वाले फ्लैट्स में आधुनिक सुविधाएं और अच्छी कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी, जिससे जीवन स्तर बेहतर होगा।

DDA की यह जनसाधारण आवास योजना 2025 दिल्ली में आवास की बढ़ती मांग को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। मेट्रो के पास उपलब्ध फ्लैट्स न केवल किफायती हैं बल्कि आने वाले समय में बेहतर किराये और निवेश के विकल्प भी प्रदान कर सकते हैं। इसलिए, इस योजना का लाभ उठाना आवास की तलाश में लगे लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।