100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रियल एस्टेट डील मुंबई, गुरुग्राम और बेंगलुरु में सबसे ज्यादा

जनवरी-अक्टूबर 2024 के दौरान मुंबई, गुरुग्राम और बेंगलुरु के रियल एस्टेट सेगमेंट में रिकॉर्ड डील देखने को मिली। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के 13 घरों की बिक्री हुई। 2023 की इसी अवधि के दौरान 21 ऐसे ट्रांजैक्शन हुए थे। JLL में भारतीय रेजिडेंशियल सर्विसेज के सीनियर डायरेक्टर और हेड रितेश मेहता ने बताया, 'पिछले साल 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी में (खास तौर पर मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में उछाल देखने को मिला'

अपडेटेड Jan 06, 2025 पर 4:40 PM
Story continues below Advertisement
Real Estate : जनवरी-अक्टूबर 2024 के दौरान मुंबई, गुरुग्राम और बेंगलुरु के रियल एस्टेट सेगमेंट में रिकॉर्ड डील देखने को मिली।

जनवरी-अक्टूबर 2024 के दौरान मुंबई, गुरुग्राम और बेंगलुरु के रियल एस्टेट सेगमेंट में रिकॉर्ड डील देखने को मिली। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के 13 घरों की बिक्री हुई। 2023 की इसी अवधि के दौरान 21 ऐसे ट्रांजैक्शन हुए थे। JLL में भारतीय रेजिडेंशियल सर्विसेज के सीनियर डायरेक्टर और हेड रितेश मेहता ने बताया, 'पिछले साल 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी में (खास तौर पर मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में उछाल देखने को मिला।'

इनमें से कुछ प्रॉपर्टी देश के प्रीमियम लोकेशंस मसलन मुंबई के मालाबार हिल या पाली हिल या गुड़गांव के गोल्फ कोर्ट रोड में मौजूद हैं। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एनारॉक ग्रुप ने खुलासा किया है कि पिछले तीन साल (2022, 2023 और 2024, अगस्त तक) के दौरान भारत के टॉप शहरों में 99 अल्ट्रा-लग्जरी प्रॉपर्टी डील हुईं, जिनकी कुल वैल्यू 8,069 करोड़ रुपये हुई।

कुल मिलाकर, 2024 में भारत के रियल एस्टेट मार्केट में 16 पर्सेंट की ग्रोथ रही। हाल में 2024 की सबसे बड़ी डील गुरुग्राम स्थित डीएलएफ (DLF) के प्रोजेक्ट में हुई, जिसके तहत 190 करोड़ रुपये में पेंटहाउस की बिक्री हुई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।