PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के बहुत से परिवारों को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगरी के लोगों का 'अपना घर' का सपना साकार करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत पहली बार मकान खरीदने पर सरकार की ओर से 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी मुहैया कराई जाती है।
हालांकि बहुत से ऐसे परिवार भी है, जो इस योजना की शर्तों का पूरी तरह से पालन करते हैं। पीएम आवास योजना के ले अप्लाई किया है, लेकिन अभी तक उनके अकाउंट में सब्सिडी नहीं आई है। जिन्होंने पीएम आवास योजना के लिए अप्लाई किया है, लेकिन अभी तक उन्हें सब्सिडी का पैसा नहीं आया है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि सब्सिडी कहां अटकी हुई है।
जानिए क्यों अटक जाती है सब्सिडी
ऐसा कई बार देखा गया है कि अप्लाई करते समय फॉर्म में गलत जानकारी दर्ज हो जाती है। लिहाजा सरकार से मिलने वाली सब्सिडी अटक जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे जरूरी शर्त यह है कि जो भी अप्लाई कर रहे हों, वो पहली बार घर खरीद रहे हों। अगर आप इस शर्त को पूरा नहीं करते हैं, तो इसका लाभ नहीं मिलेगा। वहीं पीएम आवास योजना के तहत सब्सिडी पाने के ले सरकार ने इनकम के हिसाब से तीन कैटेगरी बनाई है। जिसमें 3 लाख रुपये सालाना, 6 लाख रुपये सालाना और 12 लाख रुपये सालाना इनकम की तीन कैटेगरी बनाई गई हैं।
अगर अप्लाई करने वाले ने जिस कैटेगरी में अप्लाई किया है और उसकी इनकम और वास्तविक इनकम में अंतर मिलता है, तो उनकी सब्सिडी रोक दी जाती है। आधार और अन्य डॉक्यूमेंट्स में फॉर्म भरते समय गलतियां होने पर भी सब्सिडी मिलने में देरी होती है।
बसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको 'Search Benefeciary' के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर Search By Name के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको अपना नाम यहां एंटर करना होगा। इसके बाद आपके नाम से मिलते-जुलते जितने लोगों ने अप्लाई किया है, उन सबकी लिस्ट सामने आ जाएगी। इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।