Property Market: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आलीशान रेजिडेंशियल कॉलोनी सुंदर नगर में करीब 900 वर्ग गज का बंगला करीब 100 करोड़ रुपये में बिका है। बाजार सूत्रों के अनुसार सुनील और रवि सचदेव का सुंदर नगर स्थित बंगला करीब 96 करोड़ रुपये में बिका है। रियल एस्टेट सलाहकार CBREने इस बंगले की सेल में मदद की। विक्रेताओं तथा सीबीआरई दोनों ने इस सौदे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। सुंदर नगर को मध्य दिल्ली में सबसे महंगे रेजिडेंशियल एरिया में में गिना जाता है।
एक संपत्ति ब्रोकर के अनुसार सुंदर नगर देश के शीर्ष वकीलों, न्यायाधीशों, नौकरशाहों और व्यापारियों के लिए पसंदीदा विकल्प बना हुआ है। सीबीआरई की इस महीने की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी-सितंबर में सात प्रमुख शहरों में चार करोड़ रुपये और उससे अधिक कीमत वाले लक्जरी घरों की सेल में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार जनवरी-सितंबर, 2024 में चार करोड़ रुपये तथा उससे अधिक कीमत वाले लग्जरी मकानों की सेल बढ़कर 12,630 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,165 इकाई थी। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस मूल्य वर्ग में सबसे अधिक 5,855 इकाइयां बेची गईं। एक साल पहले इसी पीरियड में यह आंकड़ा 3,410 इकाई का था।
CBRE के चेयरमैन और सीईओ भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया व अफ्रीका अंशुमान मैगजीन ने कहा कि उच्चस्तरीय और प्रीमियम मार्केट में मांग बढ़ेगी। वहीं नोएडा, बेंगलुरु, पुणे तथा चेन्नई जैसे पारंपरिक मध्यम-केटेगरी के बाजार तेजी से लग्जरी विकास की ओर आकर्षित हो रहे है।