सनी लियोन ने मुंबई के ओशिवारा में खरीदा 8 करोड़ रुपये का ऑफिस, ये है कमर्शियल प्रॉपर्टी की खासियत

सनी लियोन ने मुंबई में 8 करोड़ रुपये का ऑफिस खरीदा है। बॉलीवुड अभिनेत्री, मॉडल और कारोबारी करनजीत कौर वोहरा को सनी लियोन के नाम से भी जाना जाता है। सनी लियोन ने मुंबई के ओशिवारा इलाके में एक ऑफिस स्पेस खरीदा है

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 5:20 PM
Story continues below Advertisement
Sunny Leone: सनी लियोनी ने मुंबई में 8 करोड़ रुपये का ऑफिस खरीदा है।

सनी लियोन ने मुंबई में 8 करोड़ रुपये का ऑफिस खरीदा है। बॉलीवुड अभिनेत्री, मॉडल और कारोबारी करनजीत कौर वोहरा को सनी लियोन के नाम से भी जाना जाता है। सनी लियोन ने मुंबई के ओशिवारा इलाके में एक ऑफिस स्पेस खरीदा है। प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशनल डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक यह ऑफिस 8 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। यह प्रॉपर्टी वीर सिग्नेचर नाम के एक कमर्शयिल प्रोजेक्ट में है। इसे वीर ग्रुप ने डेवलप किया है।

प्रॉपर्टी की खासियत

सनी लियोन के खरीदे गए ऑफिस स्पेस का कार्पेट एरिया 176.98 वर्ग मीटर (करीब 1,904.91 वर्ग फुट) और बिल्ट-अप एरिया 194.67 वर्ग मीटर (करीब 2,095 वर्ग फुट) है। इस एग्रीमेंट के तहत तीन कार पार्किंग स्लॉट भी शामिल हैं। इस प्रॉपर्टी की खरीद पर 35.01 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई गई है।


प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट के अनुसार यह सौदा फरवरी 2025 में दर्ज किया गया था। यह प्रॉपर्टी अन्नद कमलनयन पंडित और रूपा आनंद पंडित की कंपनी ऐश्वर्या प्रॉपर्टी एंड एस्टेट्स से खरीदी गई है। आनंद पंडित एक फेमस फिल्म निर्माता, वितरक और रियल एस्टेट डेवलपर हैं, जिन्होंने ‘टोटल धमाल’, ‘चेहरे’ और ‘द बिग बुल’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।

बॉलीवुड सितारों की पसंदीदा जगह

वीर सिग्नेचर मुंबई के ओशिवारा में स्थित है, जो अपने लाइफस्टाइल और लोकंडवाला कॉम्प्लेक्स के करीब होने के कारण जाना जाता है। यह एरिया मुंबई मेट्रो और प्रमुख सड़कों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। इस इमारत में पहले से ही कई बॉलीवुड हस्तियां प्रॉपर्टी खरीद चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जैसी हस्तियों की भी इसी बिल्डिंग में प्रॉपर्टी है।

वीर सिग्नेचर और ओशिवारा रियल एस्टेट

वीर सिग्नेचर एक 0.53 एकड़ में फैला कमर्शयिल प्रोजेक्ट है, जिसमें 59.21 वर्ग मीटर से 193.04 वर्ग मीटर तक के ऑफिस स्पेस हैं। IGR के डेटा के अनुसार जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 के बीच इस प्रोजेक्ट में कुल 12 प्रॉपर्टी के सौदे किये गए हैं। इनकी कुल कीमत 202 करोड़ रुपये रही। सनी लियोन ने बॉलीवुड में ‘जिस्म 2’, ‘रागिनी एमएमएस 2’ और ‘एक पहेली लीला’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई। इसके अलावा 2018 में उन्होंने अपनी खुद की कॉस्मेटिक ब्रांड ‘StarStruck by Sunny Leone’ लॉन्च की। उन्होंने एमटीवी इंडिया अवॉर्ड्स में 'मोस्ट स्टाइलिश फीमेल परफॉर्मर' का पुरस्कार भी जीता है और पीटा इंडिया अवॉर्ड्स में पशु कल्याण के लिए उनके योगदान को सराहा गया है।

RBI: 7 फरवरी के बाद कम होगी कार, पर्सनल और होम लोन की EMI? आरबीआई घटा सकता है

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।