Credit Cards

Raymond के MD गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने तलाक में मांगी 75% वेल्थ

रेमंड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने अपने और अपनी दो बेटियों निहारिका और निसा के लिए अरबपति उद्योगपति की $1.4 बिलियन (लगभग 11,670 करोड़ रुपये) की कुल एसेट्स का 75% हिस्सा मांग रही हैं। यह तब आया है जब गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी से अलग होने का ऐलान कर दिया है

अपडेटेड Nov 20, 2023 पर 5:51 PM
Story continues below Advertisement
नवाज मोदी सिंघानिया ने अपने और अपनी दो बेटियों निहारिका और निसा के लिए अरबपति कारोबारी गौतम सिंघानिया से वेल्थ का 75% हिस्सा मांगा।

रेमंड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी अपने और अपनी दो बेटियों निहारिका और निसा के लिए अरबपति कारोबारी की $1.4 बिलियन (लगभग 11,670 करोड़ रुपये) की कुल एसेट्स का 75% हिस्सा मांग रही हैं। यह तब आया है जब गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी से अलग होने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने अलग होने पर कहा कि वह दोनों भविष्य में अलग-अलग रास्ते अपनाएंगे।

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि गौतम सिंघानिया नवाज मोदी सिंघानिया की ज्यादातर मांगों पर सहमत हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने एक पारिवारिक ट्रस्ट बनाने परिवार की संपत्ति और प्रॉपर्टी को ट्रांसफर करने और ट्रस्ट के एकमात्र गवर्निंग ट्रस्टी के रूप में कामा करने का प्रस्ताव रखा है। इस बीच नवाज मोदी सिंघानिया को यह स्वीकार नहीं लग रहा है। गौतम सिंघानिया चाहते हैं कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों को संपत्ति विरासत में मिले। ईटी की रिपोर्ट में मामले से परिचित लोगों के हवाले से कहा गया है।

गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी सिंघानिया ने क्रमशः खेतान एंड कंपनी के सीनियर पार्टनर हैग्रेव खेतान और मुंबई स्थित कानूनी फर्म रश्मी कांत को अपना कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर अक्षय चुडासमा को संभावित सुलह या पारस्परिक रूप से सहमति पर लाने के लिए मध्यस्थता के लिए लाया गया है।


रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी सिंघानिया दोनों अपनी बेटियों का भविष्य सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 13 नवंबर को गौतम सिंघानिया ने एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर शादी के 32 साल बाद आधिकारिक तौर पर अपनी पत्नी से तलाक की घोषणा की। हालांकि, उनके पोस्ट में अलग होने के कारणों के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया।

टेक्सटाइल से रियल एस्टेट ग्रुप रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अरबपति गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग होने का ऐलान कुछ ही दिन पहले किया है। सिंघानिया ने आठ साल के कोर्टशीप पीरियड के बाद 1999 में सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज से शादी की, जब वह 29 साल की थीं।

58 वर्षीय सिंघानिया ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, "यह दिवाली पहले जैसी नहीं होने वाली है।" उन्होंने कहा कि एक कपल के तौर पर 32 साल तक साथ रहने, माता-पिता के रूप में ग्रो होने और हमेशा एक-दूसरे के लिए ताकत का सोर्स भी बने। उन्होंने पोस्ट में लिखा "हमने प्रतिबद्धता, संकल्प, विश्वास के साथ ये जर्नी पूरी की और दो खूबसूरत जोड़ भी जिंदगी से जुड़े।"।

उन्होंने कहा कि हमारे जीवन के बारे में बहुत सी बेबुनियाद अफवाहें और गॉसिप फैलाया गाय है। सिंघानिया ने अपने दो बच्चों और अलग होने के बारे में कहा "मैं उनसे अलग हो रहा हूं, जबकि हम अपने दो अनमोल हीरे निहारिका और निसा के लिए जो सबसे अच्छा होगा वह करना जारी रखेंगे।"

“कृपया इस व्यक्तिगत निर्णय का सम्मान करें और कृपया हमें रिश्ते के सभी पहलुओं को सुलझाने के लिए जगह दें। सिंघानिया ने कहा, ''इस समय में पूरे परिवार के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहता हूं।''

Long Weekend List 2024: अगले साल मिलेंगे पूरे 13 लॉन्ग वीकेंड, छुट्टी वाले दिन त्योहार नहीं पड़ने से उठा सकेंगे ज्यादा फायदा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।