Jio Plans : जियो ने शुक्रवार को एक बार फिर अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। रिलायंस जियो ने अपने प्लान में एक बार फिर बदलाव किया है। जीयो ने अपने 69 रुपए और 139 रुपए वाले डेटा प्रीपेड प्लान की वैधता में बदलाव किया है। कंपनी ने ये बदलाव डेटा-ऑन पैक मे किए गए हैं। बता दें कि जियो के यूजर्स को पहले एक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब इस प्लान में लिमिटेड वैलिडिटी मिल रही है।
इन प्लान को आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर यूजर्स का बेस प्लान 42 दिनों के लिए वैध है, तो पहले डेटा बूस्टर प्लान भी उसी वैधता के साथ 42 दिनों तक सक्रिय रहते थे। लेकिन अब Jio ने डेटा बूस्टर प्लान्स की वैधता में बदलाव किया है और इन्हें स्टैंडअलोन वैधता दे दी है। इसका मतलब है कि इन प्लान्स की वैधता अब कुछ दिनों तक ही सीमित रहेगी, जो कि पहले के मुकाबले अलग है। इन डेटा बूस्टर प्लान्स के फायदों को और यूजर्स को इनसे क्या मिलेगा ये आप उपर देख सकते हैं।