Jio ने यूजर्स दिया झटका, 69 और 139 रुपये वाले प्लान की बदल गई वैलिडिटी, जानें क्या हुआ बदलाव

रिलायंस जियो ने 69 रुपये और 139 रुपये वाले डेटा प्रीपेड प्लान की वैधता में बदलाव किया है। ये बदलव डेटा ऐड-ऑन पैक में किए गए हैं। Jio ने अब डेटा बूस्टर प्लान्स की वैधता को बदल दिया है। इन प्लान्स की वैधता अब कुछ दिनों तक ही सीमित रहेगी, जो कि पहले के मुकाबले अलग है

अपडेटेड Jan 31, 2025 पर 7:17 PM
Story continues below Advertisement
Jio ने यूजर्स दिया झटका

Jio Plans : जियो ने शुक्रवार को एक बार फिर अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। रिलायंस जियो ने अपने प्लान में एक बार फिर बदलाव किया है। जीयो ने अपने 69 रुपए और 139 रुपए वाले डेटा प्रीपेड प्लान की वैधता में बदलाव किया है। कंपनी ने ये बदलाव डेटा-ऑन पैक मे किए गए हैं। बता दें कि जियो के यूजर्स को पहले एक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब इस प्लान में लिमिटेड वैलिडिटी मिल रही है।

प्लान में हुए ये बदलाव

  • बता दें कि रिलायंस जियो का 69 रुपए वाला डेटा प्लान 6जीबी डेटा के साथ आता है और इसकी वैलिडिटी केवल सात दिनों के लिए ही होती है। लेकिन अब इस प्लान में बदलाव किया गया है। यह प्लान अब तभी काम करेगा जब यूजर्स के पास जियो का बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान होगा।
  • वहीं बात करें जियो के 139 रुपए वाले प्लान की तो इस प्लान में 12जीबी डेटा साथ में आती है। बात इसकी वैलिडिटी की करें तो ये प्लान सात दिनों के लिए ही वैलिड रहता है। लेकिन अब इस प्लान में बदलाव किया गया है। यह प्लान अब तभी काम करेगा जब यूजर्स के पास जियो का बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान होगा।

इन प्लान को आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर यूजर्स का बेस प्लान 42 दिनों के लिए वैध है, तो पहले डेटा बूस्टर प्लान भी उसी वैधता के साथ 42 दिनों तक सक्रिय रहते थे। लेकिन अब Jio ने डेटा बूस्टर प्लान्स की वैधता में बदलाव किया है और इन्हें स्टैंडअलोन वैधता दे दी है। इसका मतलब है कि इन प्लान्स की वैधता अब कुछ दिनों तक ही सीमित रहेगी, जो कि पहले के मुकाबले अलग है। इन डेटा बूस्टर प्लान्स के फायदों को और यूजर्स को इनसे क्या मिलेगा ये आप उपर देख सकते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 31, 2025 7:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।