Credit Cards

SBI ने दिवाली से पहले लोगों को दिया झटका, महंगा किया लोन, आपको होम लोन EMI के लिए चुकाना होगा ज्यादा

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने सभी तरह के लोन महंगे कर दिये हैं। SBI ने MCLR में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है

अपडेटेड Oct 17, 2022 पर 9:11 PM
Story continues below Advertisement
SBI ने अपने सभी तरह के लोन महंगे कर दिये हैं।

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने सभी तरह के लोन महंगे कर दिये हैं। SBI ने MCLR में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ये नई दरें 15 अक्टूबर 2022 से लागू मानी जाएगी। इससे उन लोगों के लोन की EMI महंगी हो जाएगी जिन्होंने लोन MCLR के तहत लिया है। ज्यादातर घरों के होम लोन MCLR से लिंक होते हैं।

इतना महंगा हुआ लोन

ओवरनाइट से तीन महीने की SBI एमसीएलआर रेट 7.35% से बढ़ाकर 7.60% कर दी गई है। एसबीआई का छह महीने का एमसीएलआर 7.65% से 7.90%, एक साल का 7.75% से 7.95%, दो साल का 8.15% से 7.9% और तीन साल का 8% से 8.25% हो गया है।


15 अक्टूबर से SBI के लोन पर होंगी ये नई दरें

ओवरनाइट - 7.60%

एक महीना - 7.60%

तीन महीने - 7.60%

छह महीने - 7.90%

एक वर्ष - 7.95%

दो साल - 8.15%

तीन साल - 8.25%

एसबीआई ने FD पर बढ़ाया ब्याज

SBI ने 15 अक्टूबर से 2 करोड़ से कम की जमा यानी FD पर ब्याज बढ़ा दिया है। एसबीआई अब आम जनता के लिए 3.00% से 5.85% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% और 6.65% की दर से 7 दिनों से 10 साल की मैच्योरिटी वाली FD पर ब्याज दे रह है। 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर, बैंक ने ब्याज दर 2.90% से बढ़ाकर 3.00% यानी 10 बीपीएस 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। साथ ही 46 दिनों से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 3.90 से 10 बीपीएस बढ़ा दी है। यानी अब इस पर 4 फीसदी का ब्याज मिलेगा। 180 दिनों से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.65% की दर से ब्याज मिलेगा। इस पर पहले ब्याज 4.55% था।

फेडरल बैंक ने महंगा किया लोन

फेडरल बैंक ने भी 16 अक्टूबर से ब्याज दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी कर दी है। वहां ओवरनाइट एमसीएलआर दर को बढ़ाकर 8.45 फीसदी कर दिया है। फेडरल बैंक का एक महीने का MCLR 8.50%, 3 महीने का 8.55%, छह महीने का MCLR 8.65% तक जाता है। रिटेल लोन के नजरिए से अहम माने जाने वाला एक साल का एमसीएलआर बढ़कर 8.70% कर दिया है।

ओवरनाइट एमसीएलआर 8.45%

एक महीने का एमसीएलआर 8.50%

तीन महीने की एमसीएलआर 8.55%

छह महीने की एमसीएलआर 8.65%

एक साल की एमसीएलआर 8.70%

Top 10 trading ideas: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच भी ये 10 स्टॉक्स अगले 3-4 हफ्तों में करा सकते हैं जोरदार कमाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।