देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने सभी तरह के लोन महंगे कर दिये हैं। SBI ने MCLR में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ये नई दरें 15 अक्टूबर 2022 से लागू मानी जाएगी। इससे उन लोगों के लोन की EMI महंगी हो जाएगी जिन्होंने लोन MCLR के तहत लिया है। ज्यादातर घरों के होम लोन MCLR से लिंक होते हैं।
ओवरनाइट से तीन महीने की SBI एमसीएलआर रेट 7.35% से बढ़ाकर 7.60% कर दी गई है। एसबीआई का छह महीने का एमसीएलआर 7.65% से 7.90%, एक साल का 7.75% से 7.95%, दो साल का 8.15% से 7.9% और तीन साल का 8% से 8.25% हो गया है।
15 अक्टूबर से SBI के लोन पर होंगी ये नई दरें
एसबीआई ने FD पर बढ़ाया ब्याज
SBI ने 15 अक्टूबर से 2 करोड़ से कम की जमा यानी FD पर ब्याज बढ़ा दिया है। एसबीआई अब आम जनता के लिए 3.00% से 5.85% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% और 6.65% की दर से 7 दिनों से 10 साल की मैच्योरिटी वाली FD पर ब्याज दे रह है। 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर, बैंक ने ब्याज दर 2.90% से बढ़ाकर 3.00% यानी 10 बीपीएस 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। साथ ही 46 दिनों से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 3.90 से 10 बीपीएस बढ़ा दी है। यानी अब इस पर 4 फीसदी का ब्याज मिलेगा। 180 दिनों से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.65% की दर से ब्याज मिलेगा। इस पर पहले ब्याज 4.55% था।
फेडरल बैंक ने महंगा किया लोन
फेडरल बैंक ने भी 16 अक्टूबर से ब्याज दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी कर दी है। वहां ओवरनाइट एमसीएलआर दर को बढ़ाकर 8.45 फीसदी कर दिया है। फेडरल बैंक का एक महीने का MCLR 8.50%, 3 महीने का 8.55%, छह महीने का MCLR 8.65% तक जाता है। रिटेल लोन के नजरिए से अहम माने जाने वाला एक साल का एमसीएलआर बढ़कर 8.70% कर दिया है।
एक महीने का एमसीएलआर 8.50%
तीन महीने की एमसीएलआर 8.55%
छह महीने की एमसीएलआर 8.65%