Credit Cards

Top 10 trading ideas: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच भी ये 10 स्टॉक्स अगले 3-4 हफ्तों में करा सकते हैं जोरदार कमाई

फाइजर में 4100 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 4800 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

अपडेटेड Oct 17, 2022 पर 12:09 PM
Story continues below Advertisement
Samco Securities की अपूर्वा शेठ का कहना है कि पिछले तीन हफ्तों के कैंडल में दोनों छोरों पर बड़ी बाती दिख रही है। ये भारी वोलैटिलिटी की वजह से ट्रेडरों में व्याप्त अनिश्चितता की स्थिति की ओर संकेत करता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    14 अक्टूबर को बाजार लगातार तीसरे हफ्ते वोलेटाइल और रेंजबाउंड रहा। पिछले हफ्ते निफ्टी 16750-16800 के स्तर के आसपास सपोर्ट लेता दिखा। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 17350-17400 पर रजिस्टेंस नजर आया। अब इन दोनों छोरों के किसी भी तरफ आने वाला कोई मूव बाजार की दिशा तय करेगा। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक बाजार के अगले कुछ हफ्ते के दौरान सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।

    निफ्टी 50 पिछले सप्ताह के नुकसान के लगभग आधे भाग की भरपाई करते हुए हफ्ते के दौरान 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 17186 पर बंद हुआ। शुक्रवार की रैली के चलते बाजार हफ्ते भर में हुए नुकसान की कुछ भरपाई करता दिखा। लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफा वसूली दिखी। इससे बाजार में दिखी तेजी के टिकाऊपन को लेकर शंका पैदा हो रही है।

    हालांकि निफ्टी ने शुक्रवार को डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया था। वहीं, वीकली चार्ट पर इसने हाई वेव जैसा पैटर्न बनाया। ये बाजार में हाई वोलैटिलिटी बने रहने का संकेत है।


    बाजार में कमाई के लिए बंदरों नहीं गोरिल्लों पर लगाएं दांव, आने वाले सालों में सभी असेट क्लॉस मचाएंगे धमाल: उत्पल सेठ

    Samco Securities की अपूर्वा शेठ का कहना है कि पिछले तीन हफ्तों के कैंडल में दोनों छोरों पर बड़ी बाती दिख रही है। ये भारी वोलैटिलिटी की वजह से ट्रेडरों में व्याप्त अनिश्चितता की स्थिति की ओर संकेत करता है। निफ्टी 17100 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है। ऐसे में अपूर्वा शेठ को उम्मीद है कि शुक्रवार को बाजार में फॉलो-अप बाईंग देखने को मिलेगी और निफ्टी जल्द ही 17500 के ऊपर जाता दिखेगा। वहीं, आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 16800 पर अहम सपोर्ट होगा।

    आज के टॉप टेन ट्रेडिंग आइडियाज जिनमें अगले 3-4 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

    HDFC Securities के विनय राजानी की ट्रेडिंग पिक्स

    Healthcare Global Enterprises: Buy | LTP: Rs 298 | हेल्थकेयर ग्लोबल में 274 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 352 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Krishna Institute of Medical Sciences: Buy | LTP: Rs 1454 | कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में 1318 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 1670 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Pfizer: Buy | LTP: Rs 4370 | फाइजर में 4190 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 4725 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की ट्रेडिंग पिक्स

    Federal Bank: Buy | LTP: Rs 130 | फेडरल बैंक में 115 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 145-160 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में11-23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Happiest Minds Technologies: Buy | LTP: Rs 991 | हैपिएस्ट माइंड्स में 940 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 1,150 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Narayana Hrudayalaya: Buy | LTP: Rs 730 | नारायण हृदयालय में 690 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 770-780रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 6-7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Anand Rathi के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग पिक्स

    Coforge: Buy | LTP: Rs 3,742 | कोफोर्ज में 3500 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 4100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Pfizer: Buy | LTP: Rs 4,370 | फाइजर में 4100 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 4800 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Rossari Biotech: Buy | LTP: Rs 914.2 | रोसारी बॉयोटेक में 850 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 1050 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Angel One के समीत चौहान की ट्रेडिंग पिक्स

    Mphasis: Buy | LTP: Rs 2,105.70 | Mphasis में 2040 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 2250 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।