कई बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए कार्डलेस कैश निकासी (Card-less Cash Withdrawal) की सुविधा शुरू की है। इनमे एसबीआई (SBI), आईसीआईसीआई (ICICI Bank) और Bank of Baroda जैसे कई बैंक शामिल हैं। इस सुविधा के शुरू होने से ग्राहक अब बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से पैसा निकाल सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ग्राहकों को अब हर वक्त डेबिट कार्ड अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है। इससे एटीएम फ्रॉड और डेबिट कार्ड क्लोनिंग (ATM Fraud and Card cloning) के खतरे काफी हद तक कम जाते हैं।

लेकिन, ग्राहकों को यह सुविधा जिस बैंक का डेबिट कार्ड है, सिर्फ उसी बैंक के ATM पर मिलेगी। यानी अगर आपके पास SBI बैंक का डेबिट कार्ड है तो आप Card-less Cash Withdrawal का लाभ केवल SBI बैंक के ATM पर उठा सकेंगे, दूसरे बैंक के ATM पर आपको यह सुविधा नहीं मिलेगी। SBI ने भी अपने ग्राहकों को बिना डेबिट कार्ड के ATM से पैसा निकालने की सुविधा दी है। ग्राहक SBI के योनो ऐप के माध्यम से डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। बिना डेबिट कार्ड के ग्राहक एक ट्रांजेक्शन में 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं। आज हम आपको डेबिट कार्ड के बिना SBI के ATM से पैसा निकालने का बेहद आसान तरीका बता रहे हैं।

ऐसे निकालें पैसा

सबसे पहले इंटरनेट बैंकिग ऐप योनो (YONO) डाउनलोड करें। लेन-देन शुरू करने के लिए YONO cash option पर जाएं।

इसके बाद ATM section सेक्शन में जाएं और जितने पैसे निकालने हैं उतना दर्ज करें।
ऐसा करते ही SBI बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर भेजेगी, जो चार घंटे के लिए वैलिड रहेगा।

इसके बाद SBI ATM पर जाएं और ATM स्क्रीन पर YONO Cash का विकल्प चुनें।
फिर योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर एंटर करें। इसके बाद योनो कैश पिन डालें और इसे वैलिडेट (validate) करें।

ऐसा करते ही ATM मशीन से पैसा बाहर आ जाएगा।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://ttter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।