SBI बैंक की 5 सुपरहिट स्कीम! सिर्फ 400 दिनों में बना देगी अमीर

SBI Bank Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अमृत वृष्टि नाम से एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है। एसबीआई की ज्यादातर स्पेशल FD सेविंग स्कीम घरेलू और NRI ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरें ऑफर कर रहा है

अपडेटेड Sep 10, 2024 पर 6:00 AM
Story continues below Advertisement
SBI Bank Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अमृत वृष्टि नाम से एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है।

SBI Bank Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अमृत वृष्टि नाम से एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है। एसबीआई की ज्यादातर स्पेशल FD सेविंग स्कीम घरेलू और NRI ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरें ऑफर कर रहा है। इससे पहले एसबीआई बैंक ने एसबीआई अमृत कलश और एसबीआई वीकेयर जैसी योजनाएं लॉन्च की थीं। एसबीआई अमृत कलश योजना सभी नागरिकों और सीनियर सिटीजन के लिए है, जबकि एसबीआई वीकेयर खासतौर पर सीनियर सिटीजन के लिए है।

एसबीआई अमृत कलश

एसबीआई की अमृत कलश योजना 400 दिनों के लिए है। इसमें सामान्य नागरिकों के लिए 7.10 प्रतिशत सालाना ब्याज दर और सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 प्रतिशत तक की ब्याज दर दे रहा है। इस योजना में निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, ये ब्याज दरें 12 अप्रैल 2023 से लागू हैं।


एसबीआई वीकेयर

एसबीआई वीकेयर योजना विशेष रूप से सीनियर सिटीजन के लिए डिजाइन की गई है। इसमें नियमित ब्याज दरों पर अतिरिक्त 50 बेसिस पॉइंट (बीपीएस) का ब्याज मिलता है। यह योजना नए जमा और रिन्यू दोनों के लिए उपलब्ध है और इसकी वैलिडिटी 30 सितंबर तक है।

एसबीआई अमृत वृष्टि योजना

एसबीआई अमृत वृष्टि योजना 444 दिनों की है। इसमें 7.25 प्रतिशत ब्याज दर मिल रहा है। सीनियर सिटीजन को इसमें 0.50 प्रतिशत का एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है। निवेशक इस जमा राशि पर लोन भी ले सकते हैं। इस योजना की समय सीमा 31 मार्च 2025 है।

एसबीआई सर्वोत्तम योजना

एसबीआई सर्वोत्तम योजना उन निवेशकों के लिए है जो बड़ी रकम जमा करते हैं। यह नियमित फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक ब्याज दर दे रही है। 2 साल के पीरियड के लिए ब्याज दर 7.4 प्रतिशत है, जबकि 1 साल के लिए यह 7.10 प्रतिशत है। सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त 0.50 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। सर्वोत्तम (नॉन-कॉलबल) विकल्प में 1 करोड़ रुपये से 3 करोड़ रुपये की जमा राशि के लिए है।

एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट

एसबीआई ने पर्यावरण-अनुकूल परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट योजना भी शुरू की है। यह 1111 या 1777 दिनों के लिए 6.65 प्रतिशत ब्याज दर और 2222 दिनों के लिए 6.40 प्रतिशत ब्याज दर दे रही है। सीनियर सिटीजन को जमा पर 7.40 प्रतिशत तक ब्याज मिल सकता है। इस योजना में निवेश के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं है।

Bajaj Housing Finance IPO: पहले ही दिन होने वाला है फुली सब्सक्राइब, NII से मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 10, 2024 6:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।