Credit Cards

SBI vs BOB: कौन दे रहा है 444 दिनों की बेस्ट FD? कहां बनेंगे ज्यादा अमीर

SBI vs BOB: देश के 2 बड़े सरकारी बैंक 444 दिनों की एफडी ऑफर कर रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। इस नई एफडी का नाम bob Square Drive Deposit Scheme है। ये नई स्कीम 444 दिनों के पीरियड की है

अपडेटेड Apr 23, 2025 पर 7:25 AM
Story continues below Advertisement
SBI vs BOB: देश के 2 बड़े सरकारी बैंक 444 दिनों की एफडी ऑफर कर रहे हैं।

SBI vs BOB: देश के 2 बड़े सरकारी बैंक 444 दिनों की एफडी ऑफर कर रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। इस नई एफडी का नाम bob Square Drive Deposit Scheme है। ये नई स्कीम 444 दिनों के पीरियड की है। वहीं, एसबीआई की पहले से चली आ रही अमृत वृष्टि स्कीम एफडी स्कीम पर इंटरेस्ट घटा दिया है। यहां जानें कौनसी स्कीम जल्दी बनाएगी अमीर?

BOB स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम में इंटरेस्ट रेट

अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने BOB स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम के नाम से एफडी लॉन्च की है। बैंक ऑफ बड़ौदा की इस योजना में अधिकतम 3 करोड़ रुपये से कम का पैसा निवेश कर सकते हैं।


सामान्य नागरिकों को 7.15% सालाना

सीनियर सिटीजन को 7.65% सालाना

सुपर सीनियर सिटीजन नागरिकों को 7.75% सालाना ब्याज मिलेगा

SBI की अमृत वृष्टि स्कीम – 444 दिनों की स्कीम

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बीते साल अमृत वृष्टि एफडी लॉन्च की थी। बैंक ने अपने हाल अपनी स्पेशल एफडी अमृत वृष्टि पर भी इंटरेस्ट रेट 0.20 फीसदी घटा दिया है। एसबीआई ने अप्रैल की शुरुआत में ही अपनी पहले से चली आ रही स्पेशल एफडी अमृत कलश बंद कर दी थी। अब उसके साथ चल रही स्पेशल 444 दिनों की स्पेशल एफडी पर भी इंटरेस्ट रेट घटा दिया है। ये नई दर 15 अप्रैल 2025 से लागू हैं।

SBI की अमृत वृष्टि FD

अमृत वृष्टि एफडी स्कीम 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम है। इसमें अभी तक सामान्य ग्राहकों को 7.25%, सीनियर सिटीजन को 7.75% और 80 साल से अधिक आयु वाले सुपर सीनियर नागरिकों को 7.85% सालाना ब्याज दिया जा रहा था। अब 15 अप्रैल 2025 से इस एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7.05%, सीनियर सिटीजन को 7.55% और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले सुपर सीनियर नागरिकों को 7.65% सालाना ब्याज मिलेगा। एसबीआई ने इस एफडी पर 0.20 फीसदी ब्याज घटा दिया है।

सामान्य ग्राहकों को 7.05%

सीनियर सिटीजन को 7.55%

80 वर्ष से अधिक आयु वाले सुपर सीनियर नागरिकों को 7.65% सालाना ब्याज मिलेगा।

क्या है SBI अमृत वृष्टि स्कीम?

यह एक टर्म डिपॉजिट योजना है, जिसका पीरियड 444 दिनों का है। यानी, इसमें पैसा 444 दिनों के लिए निवेश किया जाएगा। इस योजना का फायदा घरेलू और एनआरआई (NRI) ग्राहक उठा सकते हैं।

कैसे करें निवेश?

ग्राहक SBI की शाखाओं, YONO SBI और YONO Lite मोबाइल ऐप्स या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। 444-दिनों का पीरियड चुनने पर यह योजना ऑटोमेटिक लागू हो जाएगी।

लोन रिकवरी एजेंट आपके घर या दफ्तर आ सकते हैं या नहीं, क्या हैं आपके कानूनी अधिकार?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।