Credit Cards

बिना क्रेडिट स्कोर के मिल जाएगा क्रेडिट कार्ड, सिर्फ करानी होगी 2000 रुपये की FD, जानें नियम

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए क्रेडिट कार्ड लेना आसान होता होता है। लेकिन कई बार खराब या बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है। ऐसे मामलों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से लिंक एक क्रेडिट कार्ड आपके काम आ सकता है

अपडेटेड Feb 20, 2024 पर 5:27 PM
Story continues below Advertisement
बिना क्रेडिट स्कोर के भी मिल सकता है क्रेडिट कार्ड।

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए क्रेडिट कार्ड लेना आसान होता होता है। लेकिन खराब या बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है। ऐसे मामलों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से लिंक एक क्रेडिट कार्ड आपके काम आ सकता है। यह ऑप्शन कम CIBIL क्रेडिट स्कोर वाले लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें ट्रेडिशनल क्रेडिट कार्ड पाने में दिक्कत हो रही है। एफडी में जमा पैसे पर गारंटी रिटर्न मिलता है और ये सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए एक गारंटी का भी काम करता है। एक सुरक्षित क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से व्यक्तियों को अपना सिबिल/क्रेडिट स्कोर बढ़ाने और क्रेडिट हिस्ट्री बनाने में मदद मिल सकती है।

अलग-अलग बैंकों के पास सुरक्षित क्रेडिट कार्ड के लिए एफडी खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम बैलेंस अलग-अलग होता है। आज हम एक क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दे रहे हैं जिसे आप 2,000 रुपये की एफडी से सकते हैं। इसे स्टेप-अप क्रेडिट कार्ड कहा जाता है।

स्टेप अप क्रेडिट कार्ड


स्टेप अप क्रेडिट कार्ड एसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेड की तरफ से पेश किया जा रहा एक सुरक्षित क्रेडिट कार्ड है, जिसमें पैसाबाजार को-ब्रांडेड भागीदार के रूप में काम करता है। यह कार्ड एसबीएम बैंक में खोली गई एफडी (FD) के बदले से सकते हैं। इसके अतिरिक्त यूजर्स को उनकी FD पर 6.50 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज मिलता है। ये क्रेडिट कार्ड उनके लिए बेस्ट है जिन्हें, जिन्हें अपने क्रेडिट हिस्ट्री या एरिया के कारण क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाता है।

यहां स्टेप अप क्रेडिट कार्ड की कुछ खासियत दी गई हैं

फ्लेक्सिबल क्रेडिट लिमिट

जीरो कॉन्टेक्ट के साथ डिजिटली कर सकते हैं अप्लाईइसमें कोई चार्ज नहीं लगता। आपको कोई शामिल होने का शुल्क नहीं देना है लेकिन अफनी एफडी के 2000 रुपये में से 200 रुपये देने हैं।

रिन्यूअल का कोई चार्ज नहीं है।

क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद करेगा।

पात्रता 

भारत में बैंक एफडी के बदले में क्रेडिट कार्ड देते हैं लेकिन सिर्फ उन्हीं लोगों जिनके पास पैसा होता है। कुछ को ये सर्विस बैंक बिल्कुल भी नहीं देते हैं।

इन्हें नहीं मिलेगी सर्विस

हिंदू अविभाजित परिवार (HUF)

नाबालिग (18 साल से कम)

विदेशी नागरिकों

थर्ड पार्टी

पार्टनरशीप फर्म या सोसाइटी

सोसायटी

BSNL का सुपरहिट प्लान, सिर्फ 147 रुपये में मिलती है 30 दिनों की वैलिडिटी, जानिए फायदे

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।