Credit Cards

Silver Price: धनतेरस से पहले चांदी में जबरदस्त उछाल, MCX पर पहली बार ₹1.64 लाख प्रति किलो के पार

Silver Price: सप्लाई में कमी के चलते सिल्वर ETF मोटे प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। चांदी की बेंचमार्क कीमतें न्यूयॉर्क में वायदा कीमतों से ऊपर निकल गई हैं। ग्लोबल मार्केट में चांदी 53 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई है

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 1:48 PM
Story continues below Advertisement
चांदी की कीमतों में तेजी के पीछे देश के अंदर फेस्टिव डिमांड के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स भी हैं।

Silver Rate Today: धनतेरस नजदीक है और सोने के साथ-साथ चांदी में भी बंपर तेजी दर्ज की जा रही है। 16 अक्टूबर को घरेलू वायदा कारोबार में चांदी की कीमतें नए पीक पर पहुंंच गईं। देश में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर में डिलीवरी वाली चांदी के वायदा भाव ने 2,454 रुपये या 1.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,64,660 रुपये प्रति किलोग्राम का नया रिकॉर्ड हाई क्रिएट किया। इसी तरह, मार्च 2026 में डिलीवरी वाली चांदी का वायदा भाव 2,699 रुपये या 1.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,64,958 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

चांदी की कीमतों में तेजी के पीछे देश के अंदर फेस्टिव डिमांड के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स भी हैं। लंदन के बाजार में चांदी की कमी हो गई है। इसके चलते पूरी दुनिया में चांदी की सप्लाई में कमी दर्ज की जा रही है। चांदी की बेंचमार्क कीमतें न्यूयॉर्क में वायदा कीमतों से ऊपर निकल गई हैं। ग्लोबल मार्केट में चांदी 53 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने अपनी रिपोर्ट “Silver 2030 – The Unprecedented Rise” में कहा है कि चांदी की वैश्विक सप्लाई लगभग 31,000 टन है, जबकि मांग 35,700 टन से अधिक है। औद्योगिक मांग, विशेष रूप से सोलर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों से है और रिकॉर्ड हाई पर है।


भारी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं सिल्वर ETF

सप्लाई में कमी के चलते सिल्वर ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) मोटे प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इसके कारण कई म्यूचुअल फंड हाउसेज ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में एकमुश्त निवेश को रोक दिया है। जैसे कि कोटक म्यूचुअल फंड, SBI म्यूचुअल फंड, UTI म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड आदि। ETF के प्रीमियम पर कारोबार करने पर निवेशकों के लिए ओवरवैल्यूएशन का जोखिम पैदा हो जाता है। उनके हितों की रक्षा के लिए म्यूचुअल फंड हाउसेज ने यह कदम उठाया है।

Gold Price: ग्लोबल मार्केट में और तेजी से भागा सोना, पहली बार $4200 के पार; क्यों हो रही बंपर खरीद

चांदी में तेजी से कैसे प्रीमियम पर कैसे ट्रेड करने लगते हैं ETF

 एक मार्केट मेकर फिजिकल सिल्वर खरीदकर उसे एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के साथ ETF यूनिट्स के लिए एक्सचेंज करता है। फिर इन्हें एक्सचेंज पर बेचा जाता है। यह प्रक्रिया आमतौर पर ETF की कीमतों को चांदी की रियल कीमत के मुताबिक बनाए रखने में मदद करती है। लेकिन जब मेटल की फिजिकल सप्लाई कम हो जाती है, तो नई ETF यूनिट्स का निर्माण धीमा या बंद हो जाता है। इससे ETF प्रीमियम पर कारोबार करने लगते हैं। निवेशकों के लिए ओवरवैल्यूएशन का जोखिम पैदा हो जाता है। यही वजह है कि सिल्वर ETF और FoFs के NAV यानि कि नेट एसेट वैल्यू में उछाल आया। यह कभी-कभी इंडीकेटिव NAV से भी अधिक प्रीमियम पर होता है।

2026 में कहां होगी चांदी

MOFSL का अनुमान है कि चांदी की कीमतें 50-55 डॉलर प्रति औंस के दायरे में स्थिर रहेंगी, और कॉमेक्स पर 2026 तक 75 डॉलर प्रति औंस और 2027 तक 77 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। घरेलू मोर्चे पर चांदी 2026 के अंत तक 2.40 लाख रुपये प्रति किलोग्राम और 2027 तक 2.46 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

MCX पर सोने का भाव

16 अक्टूबर को MCX पर दिसंबर में डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव 1,185 रुपये या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,28,395 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। फरवरी 2026 में सप्लाई वाले सोने की वायदा कीमत 977 रुपये या 0.76 प्रतिशत चढ़कर 1,29,380 प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गई। ग्लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव 4,234 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। फेस्टिव डिमांड, अमेरिका-चीन के बीच तनाव बढ़ने और फेडरल रिजर्व की ओर से इस साल ब्याज दरों में और दो बार कटौती की संभावना इसके पीछे प्रमुख वजह हैं। इसके अलावा केंद्रीय बैंकों की ओर से अच्छी खरीद, अमेरिकी सरकार का शटडाउन, ETF में बढ़ते निवेश ने भी गोल्ड बाइंग को बढ़ाया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।