Silver Rate Today: धनतेरस नजदीक है और सोने के साथ-साथ चांदी में भी बंपर तेजी दर्ज की जा रही है। 16 अक्टूबर को घरेलू वायदा कारोबार में चांदी की कीमतें नए पीक पर पहुंंच गईं। देश में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर में डिलीवरी वाली चांदी के वायदा भाव ने 2,454 रुपये या 1.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,64,660 रुपये प्रति किलोग्राम का नया रिकॉर्ड हाई क्रिएट किया। इसी तरह, मार्च 2026 में डिलीवरी वाली चांदी का वायदा भाव 2,699 रुपये या 1.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,64,958 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।