SIPs vs Lumpsum: म्यूचुअल फंड की स्कीम में SIP से निवेश करें या एकमुश्त पैसा लगाएं? जानिए किसमें ज्यादा फायदा

ज्यादातर लोगों के लिए एकमुश्त बड़ा अमाउंट म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश करना मुमकिन नहीं होता है। लेकिन, वे हर महीने एक निश्चित अमाउंट लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं। यही वजह है कि आज ज्यादातर लोग सिप से म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर रहे हैं

अपडेटेड Apr 18, 2025 पर 2:28 PM
Story continues below Advertisement
निवेश की अवधि जितनी लंबी होगी, इससे मिलने वाला रिटर्न उतना ज्यादा होगा।

म्यूचुअल फंड की स्कीम में लंबी अवधि के निवेश के फायदों के बारे में अब लोग जान चुके हैं। लेकिन, एक सवाल अक्सर इनवेस्टर के मन में होता है- सिप और एकमुश्त निवेश में से किसमें ज्यादा फायदा है? एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह सवाल सिर्फ ऐसे इनवेस्टर के मन में होता है जो दोनों तरीकों से म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर सकता है। ज्यादातर लोगों के लिए एकमुश्त बड़ा अमाउंट म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश करना मुमकिन नहीं होता है। लेकिन, वे हर महीने एक निश्चित अमाउंट लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं। यही वजह है कि आज ज्यादातर लोग सिप से म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर रहे हैं।

निवेश की अवधि जितनी लंबी रिटर्न उतना ज्यादा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की इक्विटी स्कीम में SIP से या एकमुश्त निवेश (Lumpsum Investment) दोनों ही तरह से निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलता है। सिर्फ एक बात ध्यान में रखनी होगी कि निवेश की अवधि जितनी लंबी होगी, इससे मिलने वाला रिटर्न उतना ज्यादा होगा। इसकी वजह कंपाउंडिंग है। कई लोग इसे मैजिक ऑफ कंपाउंडिंग कहते हैं। इससे आपका पैसा काफी तेजी से बढ़ता है। 10-15 साल में बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है।


हर महीने SIP में निवेश करने पर रिटर्न

इसे एक उदाहरण से समझा जा सकता है। मान लीजिए आप म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं। अगर आप 10 साल तक निवेश करते हैं तो आपका कुल निवेश 6 लाख रुपये होगा। अगर इस पर सालाना 12 फीसदी का रिटर्न मान लिया जाए तो 10 साल बाद आपका पैसा बढ़कर 11,20,179 रुपये होगा। इसका मतलब है कि आपने 6 लाख रुपये का कुल निवेश किया है, जिस पर आपको 10 साल में 5,20,179 रुपये रिटर्न मिला है।

एकमुश्त निवेश करने पर रिटर्न 

अब हम यह मान लेते हैं कि आपके पास एकमुश्त निवेश के लायक पैसा है। इसका मतलब है कि आप म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में एक बार में 6,00,000 रुपये निवेश करते हैं। यह निवेश आप 10 साल के लिए करने जा रहे हैं। अगर सालाना रिटर्न 12 फीसदी मान लिया जाए तो 10 साल बाद आपके 6,00,000 रुपये बढ़कर 18,63,509 रुपये हो जाएंगे। इसका मतलब है कि आपने 6 लाख रुपये के निवेश पर 10 साल में 12,63,509 रुपये का रिटर्न कमाया है। यह भी कहा जा सकता है कि आपका पैसा 10 साल में तीन गुना हो गया।

यह भी पढ़ें: Income Tax: इस साल ITR फाइल करने के बावजूद रिफंड आने में देर हो सकती है, जानिए इसकी वजह

आपके लिए कौन ज्यादा फायदेमंद?

दोनों उदाहरण से यह साफ हो जाता है कि एकमुश्त निवेश करने पर आपको ज्यादा रिटर्न मिलता है। लेकिन, सच यह है कि बड़े अमाउंट का एकमुश्त निवेश करना कुछ ही लोगों के लिए मुमकिन है। ज्यादातर लोगों के लिए हर महीने 5,000-7,000 रुपये करना आसान है। अगर सिप से हर महीने 5,000 रुपये का निवेश किया जाए तो भी 10 साल में आपको शानदार रिटर्न मिल जाता है। ऐसा रिटर्न बैंक के एफडी या या किसी दूसरे फाइनेंशियल एसेट्स में मुमकिन नहीं है।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Apr 18, 2025 2:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।