SIP vs SWP vs STP: किस म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट में मिलेगा सबसे तगड़ा रिटर्न, समझिए पूरा हिसाब

SIP vs SWP vs STP: SIP, SWP और STP तीनों म्यूचुअल फंड टूल्स हैं, लेकिन इनसे मिलने वाले रिटर्न और फायदे बिल्कुल अलग होते हैं। कौन-सा तरीका आपकी जेब में ज्यादा पैसा छोड़ेगा और कब किस ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहिए, जानिए।

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 9:18 PM
Story continues below Advertisement
Systematic Investment Plan (SIP) म्यूचुअल फंड में नियमित निवेश करने का सबसे आसान तरीका है।

SIP vs SWP vs STP: आज की तेजी से बदलती वित्तीय दुनिया में कई निवेशक ऐसे तरीके ढूंढ रहे हैं, जिनसे वे अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए बेहतर रिटर्न कमा सकें। म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते समय तीन शब्द अक्सर सामने आते हैं- SIP, SWP और STP। ये तीनों देखने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन इनका काम और मकसद अलग-अलग है। हर विकल्प निवेशक की वित्तीय यात्रा के अलग चरणों में मदद करता है।

SIP क्या है?

Systematic Investment Plan (SIP) म्यूचुअल फंड में नियमित निवेश करने का सबसे आसान तरीका है। इसमें एक साथ बड़ी रकम लगाने की जरूरत नहीं होती। निवेशक हर महीने या तय समय पर एक निश्चित रकम डालते हैं। SIP की रकम 100 रुपये महीना भी हो सकती है। यह रकम कंपाउंडिंग के जरिए वक्त के साथ बढ़ती रहती है।


SIP का सबसे बड़ा फायदा है रुपया लागत औसत (Rupee Cost Averaging)। जब बाजार नीचे होता है तो ज्यादा यूनिट मिलती हैं और जब ऊपर होता है तो कम। इससे लंबे समय में मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर कम हो जाता है और वेल्थ स्थिर रूप से बनती है।

SIP उन लोगों के लिए आदर्श है जो अनुशासन के साथ बचत करना चाहते हैं। जैसे कि बच्चे की पढ़ाई, घर खरीदना या रिटायरमेंट जैसा बड़ा लक्ष्य। छोटी रकम भी सालों में एक बड़ा फंड बना सकती है।

SIP क्यों है म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे आसान और स्मार्ट तरीका, 8 प्वाइंट में जानिए जवाब - why sip is the smartest way to invest in mutual funds explained in

SWP क्या है?

Systematic Withdrawal Plan (SWP) SIP का एकदम उल्टा तरीका है। इसमें निवेशक अपने म्यूचुअल फंड से निश्चित अंतराल पर एक निश्चित रकम निकालते हैं। यह तरीका उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है, जिन्हें हर महीने तय आमदनी चाहिए। जैसे कि रिटायर्ड लोग।

SWP की खासियत यह है कि आपका फंड निवेश में लगा रहता है और बढ़ता भी है। वहीं, आपको नियमित पैसे मिलते रहते हैं। यह पेंशन जैसी स्थिर आमदनी का विकल्प बन जाता है। इसके अलावा, टैक्स के नजरिए से भी यह तरीका एकमुश्त रकम निकालने की तुलना में ज्यादा फायदेमंद रहता है।

STP क्या है?

Systematic Transfer Plan (STP) SIP और SWP जैसे दोनों तरीकों के बीच काम करता है। इसमें निवेशक एक म्यूचुअल फंड से दूसरे फंड में नियमित रूप से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। अक्सर डेट फंड से इक्विटी फंड में। यह उन लोगों के लिए खास है जिन्हें किसी कारण बड़ी रकम मिलती है, लेकिन वे इसे एक बार में शेयर बाजार में लगाने का जोखिम नहीं लेना चाहते।

STP के जरिए निवेशक पहले पैसा सुरक्षित डेट फंड में रखते हैं और धीरे-धीरे इक्विटी में शिफ्ट करते हैं। इससे मार्केट के उतार-चढ़ाव का जोखिम कम होता है और लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न का मौका भी बना रहता है।

SIP क्यों है म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे आसान और स्मार्ट तरीका, 8 प्वाइंट में जानिए जवाब - why sip is the smartest way to invest in mutual funds explained in

कौन-सा विकल्प चुनना चाहिए?

तीनों विकल्प अच्छे हैं, लेकिन उनका अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए। तभी आपको असली फायदा मिलेगा।

SIP: नियमित और अनुशासित निवेश के जरिए लंबी अवधि में फंड तैयार करने के लिए।

SWP: रिटायरमेंट जैसी स्थिति में नियमित आय पाने के लिए।

STP: बड़ी रकम को जोखिम-संतुलित तरीके से बाजार में लगाने के लिए।

कौन-सा विकल्प आपके लिए सही है, यह आपके वित्तीय लक्ष्य, आपकी कमाई की स्थिति और आपके जोखिम लेने की क्षमता पर निर्भर करता है। कई निवेशक तीनों को मिलाकर इस्तेमाल करते हैं ताकि उनके पोर्टफोलियो में ग्रोथ, सुरक्षा और नियमित आय तीनों का संतुलन बना रहे।

Senior Citizen Savings Scheme: यहां लगाएं रिटायरमेंट का पैसा, सरकारी गारंटी के साथ मिलेगा तगड़ा ब्याज; समझिए पूरा कैलकुलेशन

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।