Credit Cards

सिर्फ 50,000 रुपए में 5 दिन का फॉरेन ट्रिप, जानिए समर वेकेशन के लिए Top 5 डेस्टिनेशन

Summer Holidays: अगले महीने से समर वेकेशन शुरू होने वाले हैं। क्या आप भी परिवार गर्मियों की छुट्टियों में फॉरेने घूमने का प्लान कर रहे हैं? कम समय और बजट में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये 5 डेस्टिनेशन बेस्ट रहेंगी। यहां आप 50,000 रुपये के बजट में भी घूम सकते हैं

अपडेटेड Apr 17, 2025 पर 5:45 PM
Story continues below Advertisement
Summer Holidays: अगले महीने से समर वेकेशन शुरू होने वाले हैं। क्या आप भी परिवार गर्मियों की छुट्टियों में फॉरेने घूमने का प्लान कर रहे हैं?

Summer Holidays: अगले महीने से समर वेकेशन शुरू होने वाले हैं। क्या आप भी परिवार गर्मियों की छुट्टियों में फॉरेने घूमने का प्लान कर रहे हैं? कम समय और बजट में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये 5 डेस्टिनेशन बेस्ट रहेंगी। यहां आप 50,000 रुपये के बजट में भी घूम सकते हैं। यहां गर्मियों की छुट्टियों में सबसे ज्यादा घूमने जा रहे हैं। भारतीय अब छुट्टियों को सिर्फ आराम के लिए नहीं, बल्कि एक्सपीरियंस के लिए जाते हैं। अगर आपने अभी तक प्लान नहीं किया है, तो ये डेस्टिनेशन आपके अगले ट्रिप के लिए परफेक्ट हो सकते हैं।

1. बाली, इंडोनेशिया

बाली भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। ये एक बजट-फ्रेंडली डेस्टिनेशन है।


हाइलाइट्स – मंकी फॉरेस्ट संक्चुरी, माउंट बटूर ट्रेक, बालिनी स्पा, टेगालालंग राइस टेरेस और नुसा दुआ बीच पर वाटर स्पोर्ट्स।

क्यों है खास – किफायती पैकेज इसे भारतीयों के लिए बेस्ट बनाते हैं।

2. माले, मालदीव

मालदीव भारतीयों के बीच काफी फेमस है। यहां वीजा ऑन अराइवल और शानदार बीच रिसॉर्ट्स।

हाइलाइट्स – सोंएवा जानी जैसे ओवरवॉटर विला, बनाना रीफ में स्नॉर्कलिंग, सनसेट क्रूज और नेशनल म्यूजियम यहां के लिए बेस्ट हैं।

क्यों है खास – रोमांटिक और फैमिली ट्रिप के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है।

3. बैंकॉक, थाईलैंड

थाईलैंड भारतीयों के बीच में काफी फेमस है। यहां शॉपिंग के बहुत सारे ऑप्शन हैं।

हाइलाइट्स – ग्रैंड पैलेस, फ्लोटिंग मार्केट्स, क्राबी व फाई फाई बीच, वाट फो और चियांग माई का जिपलाइनिंग एडवेंचर।

क्यों है खास – किफायती ट्रिप और रोमांचक अनुभव के लिए बेस्ट।

4. सिंगापुर

सिंगापुर थोड़ा महंगा लेकिन फैमिली फ्रेंडली ऑप्शन है। यहां आप गर्मियों की छुट्टी में घूमने जा सकते हैं।

हाइलाइट्स – गार्डन्स बाय द बे, चाइनाटाउन, सेंटोसा आइलैंड, हाकर सेंटर्स और बोटैनिक गार्डन जैसी जगहें।

क्यों है खास – शॉर्ट ट्रिप, क्लीन इंफ्रास्ट्रक्चर और सभी उम्र के लिए आकर्षण।

5. वियतनाम

वियतनाम एक नया लेकिन तेजी से उभरता डेस्टिनेशन है। यहां की फ्लाइट और रहना खाना सस्ता है।

हाइलाइट्स – हलोंग बे की क्रूज़, ह्यू शहर के ऐतिहासिक मंदिर, होई आन, हो ची मिन्ह का स्ट्रीट फूड और होआन किएम लेक।

क्यों है खास – सांस्कृतिक विरासत, शानदार खाना और बजट में आने वाला ट्रिप।

Investment Tips: निवेश से मोटा पैसा बनाना है? ये 10 फाइनेंशियल सबक आएंगे आपके काम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।