Tata Power Solar Scheme: टाटा पावर देगी सस्ती बिजली, जानिए कैसे मिलेगा आपको इसका फायदा

Solar Plant Scheme: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 3 किलोवाट तक के सिस्टम के लिए केंद्र सरकार ₹78,000 तक की सब्सिडी प्रदान करती है

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 9:18 PM
Story continues below Advertisement
TPREL ने अगले 3-5 सालों में ओडिशा में तीन लाख रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन और देशभर में 10 लाख इंस्टॉलेशन का लक्ष्य रखा है

Ghar Ghar Solar Scheme: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने  ओडिशा के भुवनेश्वर में किफायती रूफटॉप सौर सॉल्यूशन लॉन्च किया है। अपने 'घर घर सोलर' अभियान के तहत कंपनी ने मिनिमम शुरुआती लागत में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने की योजना लॉन्च की है। इसके तहत 1 किलोवाट के लिए ₹2,499, 2 किलोवाट के लिए ₹4,999 और 3 किलोवाट के लिए ₹7,999 का शुरुआती पेमेंट करना होगा। आइए आपको बताते हैं सस्ते में सोलर प्लांट लगवाने का तरीका।

कम लागत के साथ मिलेगी भारी सब्सिडी

'घर घर सोलर' स्कीम की सबसे बड़ी विशेषता उसकी मिनिमम शुरुआती लागत है जो उपभोक्ताओं को आकर्षित करने वाली है। इसके अलावा सरकार की ओर से सोलर सिस्टम लगाने पर बड़ी सब्सिडी भी मिल रही है जो सोलर सिस्टम लगाने की पूरी लागत का करीब 40% तक कवर करती है। बता दें कि TPREL ने अगले 3-5 सालों में ओडिशा में तीन लाख रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन और देशभर में 10 लाख इंस्टॉलेशन का लक्ष्य रखा है।

इन योजनाओं का लाभ उठा सस्ते में लगवाए सोलर प्लांट

सोलर सिस्टम लगवाने के इच्छुक लोग केंद्र और राज्य सरकार दोनों की योजनाओं के तहत सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 3 किलोवाट तक के सिस्टम के लिए केंद्र सरकार ₹78,000 तक की सब्सिडी प्रदान करती है, जो इंस्टॉलेशन लागत का लगभग 40% है। ऐसे ही ओडिशा की सरकार 1 किलोवाट के लिए ₹25,000, 2 किलोवाट के लिए ₹50,000 और 3 किलोवाट व उससे ऊपर के सिस्टम के लिए ₹60,000 की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

टाटा पावर की विस्तार योजनाएं


टाटा पावर, ओडिशा रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (OREDA) के साथ साझेदारी में पूरे राज्य में सौर ऊर्जा का विस्तार करने की योजना बना रही है। पिछले महीने टाटा पावर के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रवीर सिन्हा ने कहा था कि कंपनी अपने यूटिलिटी-स्केल, मैन्युफैक्चरिंग और रूफटॉप सेगमेंट में स्टेबल प्रदर्शन की उम्मीद करती है। उन्होंने यह भी बताया कि घरेलू सामग्री की आवश्यकता (DCR) को विभिन्न क्षेत्रों में लागू किए जाने से देश के भीतर सोलर मॉड्यूल बिक्री के लिए बड़े अवसर हैं।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jun 17, 2025 9:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।