Market outlook : बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए Elixir Equities के दीपन मेहता ने कहा कि जिनको बजाज हाउसिंग फाइनेंस का एलॉटमेंट मिल जाता है वो भाग्यशाली। ये शानदार होल्ड करने लायक स्टॉक है। इस स्टॉक को लिस्टिंग के कुछ महीनों या हफ्तों के बाद यूफोरिया निकल जाने पर खरीदा जा सकता है। यह स्टॉक निश्चिततौर पर एनबीएफसी और हाउसिंग एनबीएफ स्पेस में गोल्ड स्टैंडर्ड है। इस स्टॉक में निवेशकों थोड़ा निवेश जरूर करना चाहिए। ये बहुत ही अग्रेसिव कंपनी है। यह तमाम उतार- चढ़ाओं से गुजरी है। यह कंपनी एक अच्छा निवेश विकल्प बन सकती है। लेकिन आप किस प्राइस प्वाइंट में इस स्टॉक में निवेश करते हैं, यह काफी अहम है।
NBFCs में बजाज फाइनेंस अच्छा विकल्प
इस बातचीत में दीपेन ने आगे कहा कि NBFCs में बजाज फाइनेंस अच्छा विकल्प है। धीरे-धीरे कंपनी का प्रदर्शन सुधरता जा रहा है। लेकिन इसका भाव जस का तस बना हुआ है। इसकी वजह से स्टॉक का प्राइस टू अर्निंग और प्राइस टू बुक काफी कंप्रेस हुआ है। आगे चल कर कंपनी से जुड़ी दूसरी चिंताएं भी दूर होती दिखेंगी। ऐसे में स्टॉक में आगे अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। दीपेन का मानना कि इस साल हमें बैंक और एनबीएफसी में टर्न एराउंड देखने को मिलेगा।
लैब ग्रोन डायमंड स्पेस में Goldiam अच्छी कंपनी
बजार पर बात करते हुए दीपेन ने आगे कहा कि लैब ग्रोन डायमंड स्पेस में Goldiam अच्छी कंपनी है। उन्होंने बताया कि Goldiam में उनका निवेश है। कंजम्प्सन स्पेस में QSR पर दीपेन का पॉजिटिव नजरिया है। लेकिन उनका ये भी कहना है कि वे Jubilant Food में अभी निवेश नहीं करेंगे। इस सेक्टर में वेस्टलाइफ, सफायर और देवयानी जैसे अच्छे निवेश विकल्प हैं।
आईटी सेक्टर पर नजरिया न्यूट्रल
आईटी पर बात करते हुए उन्होंने कहा इन शेयरों में काफी तेजी आ चुकी है। IT के ग्रोथ आंकड़े का इंतजार है। इस सेक्टर पर उनका नजरिया न्यूट्रल है। इसके अलावा मेटल, सीमेंट जैसे कमोडिटी स्पेस उनकी दूर रहने की सलाह है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।