UAE Golden Visa: संयुक्त अरब अमीरात ने अपने गोल्डन वीजा नियमों को आसान बना दिया है। अब गोल्डन वीजा के लिए यूएई में प्रॉपर्टी नहीं खरीदनी होगी। और न ही इन्वेस्टमेंट करना होगा। अब इसे प्रोफेशनल्स और टैलेंटेड लोगों के लिए ओपन कर दिया है। करीब 23 लाख रुपये की फीस देकर इंडियन प्रोफेशल भी गोल्डन वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पहले इसी गोल्डन वीजा के लिए 4 करोड़ रुपये का निवेश करना होता था। नए नियमों के मुताबिक अब टीचर्स, नर्स, हेल्थ वर्कर्स और यूट्यूबर्स जैसे प्रोफेशनल्स को भी ये लॉन्ग-टर्म रेजीडेंसी वीजा यानी गोल्डन वीजा मिल जाएगा। पहले गोल्डन वीजा सिर्फ अमीर निवेशकों या बड़ी संपत्ति रखने वालों को ही मिलता था।
अब UAE में Golden Visa नामांकन के आधार पर भी मिल सकता है। यानी, अब जरूरी नहीं कि आपके पास बड़ी प्रॉपर्टी या बिजनेस इन्वेस्टमेंट हो। हां, कुछ शर्तें अभी भी लागू हैं। इस नए नियम से भारतियों को फायदा होने की उम्मीद है, क्योंकि UAE में भारतीय प्रवासियों की संख्या काफी बड़ी है।
किन-किन लोगों को अब मिल सकेगा नया वीजा?
Golden Visa अब सिर्फ बिजनेसमैन, इन्वेस्टर्स या टॉप स्टूडेंट्स तक सीमित नहीं रहा। अब इन भारतीय प्रोफेशनल्स को भी गोल्डन वीजा में शामिल किया गया है। इस गिनती में नर्स, स्कूल टीचर्स और प्रिंसिपल, हेल्थकेयर वर्कर्स, यूट्यूबर्स आदि।
अब इन भारतीय प्रोफेशनल को मिलेगा गोल्डन वीजा
नर्स – ऐसी नर्स जिनका अनुभव 15 साल से अधिक है।
स्कूल टीचर्स और प्रिंसिपल्स
हेल्थकेयर वर्कर्स जैसे डॉक्टर, फ्रंटलाइन स्टाफ
यूनिवर्सिटी फैकल्टी – प्रोफेसर्स, अलग-अलग विषयों के लेक्चरर
डिजिटल क्रिएटर्स – जैसे YouTubers और पॉडकास्टर्स
25 साल से ऊपर के सर्टिफाइड ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ी
लग्जरी यॉट ओनर और मैरीटाइम इंडस्ट्री लीडर्स
नए नियम के तहत नामांकन के जरिए Golden Visa पाने के लिए AED 1 लाख यानी करीब 23.3 लाख रुपये की फीस देनी होगी। रिपोर्ट के अनुसार पहले तीन महीनों में 5,000 से ज्यादा भारतीय नागरिक इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पहले कैसा था Golden Visa?
जब Golden Visa 2019 में लॉन्च हुआ। तब यह सिर्फ उन लोगों के लिए था जो बड़ी रकम का निवेश करते थे। जैसे जो लोग प्रॉपर्टी के लिए करोड़ों में इन्वेस्टमेंट करते हैं। 2022 में इसे थोड़ा आसान किया गया और 10 साल के वीजा के लिए कम से कम AED 2 मिलियन लगभग 4.6 करोड़ रुपये का निवेश जरूरी था।
UAE का Golden Visa एक तरह से लाइफटाइम रेजीडेंसी देता है। यानी, आपको बार-बार वीजा रिन्यू नहीं कराना पड़ता। आप जब मर्जी यूएई जा सकते हैं। अब सिर्फ रईस ही नहीं, बल्कि मेहनती प्रोफेशनल्स, क्रिएटर्स और टीचर्स भी UAE में लंबे समय गोल्डन वीजा के साथ रह सकते हैं। इसमें अपना करियर बना सकते हैं।