गुजरात के ज्वेलर्स की अनोखी पहल, गहनों की शुद्धता के लिए चलाया अभियान

भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस ने सोने, चांदी के गहनों की जांच के लिए आसान एप्लिकेशन बनाए हैं। अब बीआईएस ये अभियान हर राज्य में शुरू करना चाहता है। अविश्वास पर लाखों खर्च करने के बावजूद तुरंत ही बहुत कम लोगों को ही आश्चर्य होता है

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 11:00 AM
Story continues below Advertisement
भारत में बिकने वाले सभी गोल्ड जूलरी और आर्टिफैक्ट्स पर 6-डिजिट का HUID हॉलमार्क होना जरूरी है

गुजरात के ज्वेलर्स ने गहनों की शुद्धता को लेकर एक अनोखा अभियान चलाया है। अगर सोना या उनके गहने खरीदने के बाद उनकी शुद्धता पर संदेह है तो ग्राहक वहीं पर जांच कर सकता है और शिकायत भी। अहमदाबाद के ज्वेलर्स अपनी दुकान और शोरूम पर खुद भारतीय मानक ब्यूरो के ये बड़े स्टिकर और डिजिटल डिस्प्ले लगा रहे है। इसमें साफ-साफ बताया गया है कि ज्वेलरी खरीदारी के बाद शुद्धता की जांच कैसे कर सकते हैं। अगर कहीं पर कोई गड़बड़ दिखे तो आप ऐप के जरिए सीधे भारतीय मानक ब्यूरो में शिकायत कर सकते हैं। अब हर गहने पर हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) नंबर भी अनिवार्य हो गया है। ज्वेलर्स भी मान रहे हैं कि इससे ग्राहको का विश्वास बढ़ेगा।

भारतीय मानक ब्यूरो BIS ने गोल्ड सिल्वर गहनों की शुद्धता की जांच के लिए आसान ऐप्स बनाई है। अब BIS ये अभियान हर राज्य में शुरू करना चाहता है। ज्वेलरी पर लाखों खर्च करने के बावजूद तुरंत शुद्धता का ख्याल बहुत कम लोगों को ही आता है। लेकिन ग्राहक के सामने ऐसे डिस्प्ले, होर्डिंग्स और स्टीकर होने पर जागरूकता बढ़ेगी।

बताते चलें कि भारत में बिकने वाले सभी गोल्ड जूलरी और आर्टिफैक्ट्स पर 6-डिजिट का HUID (हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन) हॉलमार्क होना जरूरी है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) भारत में गोल्ड जूलरी को सर्टिफाई करने और हॉलमार्क देने वाली सरकारी एजेंसी है। ग्राहकों को असली हॉलमार्क की पहचान करने में मदद के लिए, BIS ने Apple App Store और Google Play Store पर BIS CARE ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए बस गोल्ड जूलरी पर छपा HUID नंबर चाहिए। इसे इस ऐप में डालना होगा और तुरंत पता चल जाएगा कि जूलरी हॉलमार्क्ड है या नकली।


इस ऐप के ‘Complaints’ फीचर से आप खराब या सब-स्टैंडर्ड क्वालिटी, क्वालिटी के झूठे वादे या BIS सर्विसेज में कमी जैसी शिकायतें भी दर्ज कर सकते हैं। BIS ऐप किसी भी आइटम या प्रोडक्ट पर ISI, हॉलमार्क, और CRS रजिस्ट्रेशन की प्रामाणिकता भी चेक कर सकता है।

 

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कितना बदलाव? हर शहर का रेट यहां देखें

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 24, 2025 11:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।