Credit Cards

वीरेंद्र सहवाग का दिल्ली में है 130 करोड़ रुपये का घर! जिस घर से की शुरुआत, उसे बनाया खास

Virendra Sehwag Home: वीरेंद्र सहवाग को सिर्फ उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए नहीं बल्कि क्रिकेट की परिभाषा को बदलने के लिए भी याद किया जाता है। जब बाकी बल्लेबाज तकनीक और संयम पर भरोसा करते थे, तब सहवाग ने अपने आत्मविश्वास और सहज अंदाज से दुनिया की सबसे घातक गेंदबाजी को भी ध्वस्त कर दिया

अपडेटेड Jul 11, 2025 पर 1:43 PM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र सहवाग का दिल्ली के हौज खास में स्थित उनका भव्य घर कृष्ण निवास करीब 130.86 करोड़ रुपये का है।

Virendra Sehwag Home: वीरेंद्र सहवाग को सिर्फ उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए नहीं बल्कि क्रिकेट की परिभाषा को बदलने के लिए भी याद किया जाता है। जब बाकी बल्लेबाज तकनीक और संयम पर भरोसा करते थे, तब सहवाग ने अपने आत्मविश्वास और सहज अंदाज से दुनिया की सबसे घातक गेंदबाजी को भी ध्वस्त कर दिया। अब क्रिकेट से संन्यास के बाद भी सहवाग की चमक कम नहीं हुई। आज वह एक सफल बिजनेसमैन, सोशल मीडिया स्टार और समाजसेवी हैं।

दिल्ली में है 130 करोड़ का घर

वीरेंद्र सहवाग का दिल्ली के हौज खास में स्थित उनका भव्य घर कृष्ण निवास करीब 130.86 करोड़ रुपये का है। यह बंगला शोर-शराबे से दूर, हरियाली से घिरा हुआ है और इसका नाम भगवान कृष्ण से प्रेरित है। घर की बनावट में दिखावे की बजाय सादगी और सुंदरता को तरजीह दी गई है। टीकवुड की दीवारें, सूती परदे और रोशनी से भरे खुले कमरे इसकी पहचान हैं।


घर की खासियत

12 आलीशान कमरे: आधुनिक टेक्नोलॉजी और आराम का अनोखा मेल।

आंगन में है मंदिर: जहां सहवाग ध्यान लगाते हैं।

लॉन: अपने पालतू कुत्तों के लिए स्पेशल प्ले एरिया और पूल बनाया है।

ट्रॉफी रूम: जहां उनकी यादगार क्रिकेट उपलब्धियों को संजोया गया है। 319 रनों वाला बैट और 200 रनों की ODI जर्सी इसमें खास हैं।

नजफगढ से शुरुआत और हरियाणा फार्महाउस की शांति

दिल्ली के नजफगढ़ में सहवाग का पुराना घर लगभग 23 करोड़ का है, जिसमें 12 कमरे और पारंपरिक डिजाइन हैं। वहीं हरियाणा में उनका फार्महाउस, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है। पूरी तरह से शांत और प्राकृतिक वातावरण में बना है। यहां वह क्रिकेट कैंप चलाते हैं और डिजिटल कंटेंट भी शूट करते हैं।

सहवाग के कारोबार

सहवाग इंटरनेशनल स्कूल (हरियाणा) - खेल-केंद्रित स्कूल जो नए टैलेंट को तैयार करता है।

VS by Sehwag - फैशनेबल स्पोर्ट्सवियर ब्रांड।

सहवाग क्रिकेट अकाडमी - पूरे भारत में युवा क्रिकेटर्स को प्रशिक्षित करता है।

Two Brothers Organic Farms: सस्टेनेबिलिटी के लिए निवेश।

नेट वर्थ और कमाई के सोर्स

2024 तक सहवाग की नेट वर्थ करीब $40 मिलियन यानी लगभग 330 करोड़ रुपये आंकी गई है। उनकी आमदनी का बड़ा हिस्सा कमेंट्री, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से आता है।

ब्रांड्स: Adidas, Hero Honda, Samsung आदि।

सोशल मीडिया इनकम: सालाना 30 करोड़ से ज़्यादा।

कारें: Bentley Continental Flying Spur, BMW 5 Series, Toyota Fortuner।

Retirement Planning: रिटायरमेंट पर मिलने वाले 50 लाख रुपये के निवेश से हर महीने मैक्सिमम कितनी इनकम हो सकती है?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।