Vodafone Idea के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! मार्च में लॉन्च होगी 5G सर्विस, सबसे सस्ते होंगे प्लान्स

Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। Vodafone Idea (Vi) मार्च 2025 में अपनी 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Vi अपने प्लान्स को Reliance Jio और Bharti Airtel की तुलना में लगभग 15% सस्ता रख सकता है

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 6:40 PM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है।

Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। Vodafone Idea (Vi) मार्च 2025 में अपनी 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Vi अपने प्लान्स को Reliance Jio और Bharti Airtel की तुलना में लगभग 15% सस्ता रख सकता है। यह कदम Vi का कंपिटिशन बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है, क्योंकि Jio और Airtel पहले से ही पूरे देश में 5G नेटवर्क दे रहे हैं। ऐसे में वोडाफोन आइडिया के 5G सर्विस लेकर आने से टेलिकॉम सेक्टर में कंपिटिशन बढ़ा जाएगा। ग्राहकों के पास पहले से ज्यादा ऑप्शन होगा। साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि वोडाफोन आइडिया सस्ते 5G प्लान्स लेकर आएगा।

शुरुआती फेज में पहले प्राथमिकता वाले सर्कल में शुरू होगी 5G सर्विस

Vi की 5G सर्विस देश के टॉप 75 शहरों में लॉन्च हो सकती है। इसके अलावा कंपनी 17 प्राथमिक सर्कल में इंडस्ट्रियल केंद्रों को भी टारगेट कर सकती है, जो सबसे ज्यादा क्वांटिटी में 5G डेटा का इस्तेमाल करते हैं।


वोडाफोन आइडिया करेगी इतना निवेश

Vi को ₹24,000 करोड़ की इक्विटी फंडिंग मिली है। इसके अलावा सरकार बैंक गारंटी की जरूरत माफ करने के बाद कंपनी ₹25,000 करोड़ का कर्ज जुटाने की योजना बना रही है।

डीलर कमीशन और प्रमोशन

रिपोर्ट के मुताबिक Vi आने वाले महीनों में डीलर कमीशन और प्रमोशनल खर्चों में बढ़ोतरी कर सकता है ताकि Jio और Airtel के हाई-वैल्यू 5G प्रीपेड यूजर्स को आकर्षित किया जा सके। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में Vi ने डीलर कमीशन के रूप में ₹3,583 करोड़ खर्च किए, जो Jio (₹3,000 करोड़) और Airtel (₹6,000 करोड़) से अधिक प्रतिशत (8.4%) है।

5G इन्फ्रास्ट्रक्चर

Vi ने हाल ही में Nokia, Ericsson और Samsung के साथ $3.6 बिलियन की डील्स की हैं। कंपनी अगले तीन सालों में 75,000 5G साइट्स का लक्ष्य लेकर चल रही है। Vi की इस लॉन्च से भारत के टेलीकॉम मार्केट में कंपिटिशन और बढ़ सकता है। साथ ही कम दाम में डेटा प्लान मिलने से ग्राहकों को फायदा होगा।

PPF पर जनवरी से मार्च 2025 तक मिलेगा ये ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 02, 2025 6:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।