PPF पर जनवरी से मार्च 2025 तक मिलेगा ये ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

PPF Interest Rate: सरकार ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को स्थिर रखा है। देश में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) सबसे फेमस योजनाओं में से एक है। सरकार इस पर 7.1% की ब्याज दर दे रही है

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 6:24 PM
Story continues below Advertisement
PPF Interest Rate: सरकार ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को स्थिर रखा है।

PPF Interest Rate: सरकार ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को स्थिर रखा है। देश में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) सबसे फेमस योजनाओं में से एक है। सरकार इस पर 7.1% की ब्याज दर दे रही है। PPF पर यह दर 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने 31 दिसंबर 2024 को स्मॉल सेविंग स्कीम पर मिलने वाले इंटरेस्ट का ऐलान किया था।

कैसे खोलें PPF अकाउंट?

कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस या बैंक में सिर्फ एक PPF खाता खोल सकता है। इसके अलावा, अभिभावक नाबालिग या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के लिए भी एक PPF खाता खोल सकते हैं। यह योजना लंबे समय की सेविंग स्कीम है। ये स्कीम टैक्स बेनेफिट भी देती है।


ब्याज कैलकुलेशन का नियम

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की वेबसाइट के अनुसार PPF में मासिक ब्याज का कैलकुलेशन उस पैसे पर होता है जो महीने की 5 तारीख तक खाते में जमा होती है। ब्याज महीने की 5 तारीख से लेकर महीने के अंत तक खाते में बनी न्यूनतम राशि पर दिया जाता है।

टैक्स बेनेफिट

PPF में किया गया निवेश इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत 1,50,000 रुपये तक टैक्स फ्री है। साथ ही PPF से मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी का पैसा पूरी तरह से टैक्स फ्री है। इसे सबसे ज्यादात टैक्स सेविंग निवेश की गिनती में गिना जाता है।

क्या निष्क्रिय PPF खाते पर मिलता है ब्याज?

हां, निष्क्रिय खाते में जमा पैसे पर भी समय-समय पर लागू ब्याज दर के अनुसार ब्याज मिलता रहेगा, भले ही खाता धारक इसे दोबारा एक्टिव करे या नहीं। PPF निवेशकों के लिए यह योजना लंबे समय में बड़ा फंड बनाने और टैक्स बचाने के काम आती है।

अब जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट रेट

सेविंग्स डिपॉजिट: 4%

1-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट: 6.9%

2-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट: 7.0%

3-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट: 7.1%

5-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट: 7.5%

5-वर्षीय रिकरिंग डिपॉजिट: 6.7%

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC): 7.7%

किसान विकास पत्र (KVP): 7.5% (115 महीनों में मैच्योरिटी)

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF): 7.1%

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 8.2%

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम: 8.2%

मंथली इनकम अकाउंट: 7.4%

स्मॉल सेविंग इंटरेस्ट रेट

छोटी बचत योजनाएं सरकार चलाती हैं, जिनका उद्देश्य नागरिकों को नियमित बचत के लिए प्रोत्साहित करना है। इन्हें तीन केटेगरी में बांटा गया है। पहली सेविंग्स डिपॉजिट, दूसरी सोशल सिक्योरिटी योजनाएं और तीसरी मंथली इनकम प्लान।

सेविंग्स डिपॉजिट: जैसे PPF और पोस्ट ऑफिस सेविंग्स।

सोशल सिक्योरिटी योजनाएं: जैसे सुकन्या समृद्धि और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना।

मंथली इनकम प्लान: जैसे मंथली इनकम अकाउंट।

ऑनलाइन शॉपिंग में डिलीवर हुए खराब क्वालिटी के कपड़े? हो जाएं सावधान, ये भी है फ्रॉड

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #PPF

First Published: Jan 02, 2025 5:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।