Credit Cards

कौन हैं एमए यूसुफ अली? केरल की एक महिला का 8 लाख रुपए का चुकाया कर्ज, LuLu ग्रुप के चेयरमैन के बारे में जानें सबकुछ

कई चेतावनियों को अनसुना करने के बाद NBFC को फौजदारी की कार्यवाही शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा ।निजी संस्था के अधिकारियों ने उसके घर पर अपने ताले लगा दिए, जिससे तीन लोगों का परिवार सड़कों पर आ गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और मीडिया का ध्यान भी इस पर गया

अपडेटेड Oct 15, 2024 पर 9:15 PM
Story continues below Advertisement
कौन हैं एमए यूसुफ अली? केरल की एक महिला का 8 लाख रुपए का चुकाया कर्ज

केरल में एक महिला को 8 लाख रुपए का कर्ज नहीं चुकाने पर अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने 2019 में अपना घर बनाने के लिए केरल के एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस से 4 लाख रुपए उधार लिए थे। हालांकि, 2021 में, उनके पति ने उन्हें और उनके दो बच्चों को छोड़ दिया, जिससे लोन रिपेमेंट रुक गया। इन सालों में, ब्याज बढ़ता गया और बकाया राशि दोगुनी हो गई। कई चेतावनियों को अनसुना करने के बाद NBFC को फौजदारी की कार्यवाही शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

निजी संस्था के अधिकारियों ने उसके घर पर अपने ताले लगा दिए, जिससे तीन लोगों का परिवार सड़कों पर आ गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और मीडिया का ध्यान भी इस पर गया।

जब लूलू ग्रुप के चेयरमैन एमए यूसुफ अली को स्थिति के बारे में पता चला, तो उन्होंने न केवल महिला का कर्ज चुकाया, बल्कि उसे फिक्स्ड डिपॉजिट शुरू करने में मदद के लिए अतिरिक्त 10 लाख रुपए भी दिए।


कौन हैं लुलु ग्रुप के चेयरमैन एमए यूसुफ अली?

एमए यूसुफ अली का जन्म 15 नवंबर 1955 को केरल में हुआ था। वह 1973 में अपने चाचा के छोटे से डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस में शामिल होने के लिए अबू धाबी चले गए, जिसे उन्होंने आज अरबों डॉलर के साम्राज्य में बदल दिया।

उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई करणचिरा के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से पूरी की और बाद में बिजनेस मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा किया।

यूसुफ अली लूलू ग्रुप के चेयरमैन और MD हैं, जो ग्लोबल लूलू हाइपरमार्केट चेन और लूलू इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल को ऑपरेट करता है। ग्रुप के भारत में कुल चार मॉल हैं - पहला कोच्चि में, उसके बाद बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और लखनऊ में।

"मिडिल ईस्ट रिटेल किंग" यूसुफ अली

Forbes के अनुसार, "मिडिल ईस्ट रिटेल किंग" के रूप में जाने जाने वाले यूसुफ अली की कुल संपत्ति 7.4 अरब डॉलर है। फोर्ब्स मिडिल ईस्ट ने 2018 में अरब वर्ल्ड में टॉप 100 भारतीय बिजनेस मालिकों की लिस्ट में यूसुफ अली को नंबर-1 स्थान दिया।

उन्होंने अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में सेकंड वाइस चेयरमैन के रूप में भी काम किया।

उन्होंने शबीरा यूसुफ अली से शादी की है और उनकी तीन बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी शबीना की शादी अरबपति बिजनेसमैन शमशीर वायलिल से हुई है। उनकी दूसरी बेटी शफीना की शादी अदीब अहमद से हुई है, जो लुलु इंटरनेशनल एक्सचेंज और Twenty14 होल्डिंग्स के हेड हैं। सबसे छोटी बेटी शिफा की शादी शेरून शम्सुद्दीन से हुई है, जो एक सफल IT बिजनेस चलाते हैं।

महाराष्ट्र के कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिला तोहफा! सरकार ने किया बोनस का ऐलान, इतनी बढ़कर आएगी सैलरी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।