Credit Cards

क्या सोने की कीमत में आएगी बड़ी गिरावट? दिग्गज ब्रोकरेज ने कहा- गोल्ड में नजर आ रहा बबल

Gold bubble warning: सोना रिकॉर्ड हाई पर है और अब इसमें बबल बनने की आशंका जताई जा रही है। जेपी मॉर्गन ने चेतावनी दी, जबकि जेफरीज का मानना है कि गोल्ड 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। जानिए पूरी रिपोर्ट।

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
जेपी मॉर्गन के उलट ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का रुख गोल्ड पर काफी बुलिश है।

Gold bubble warning: भारत और ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत (Gold Price) रिकॉर्ड हाई पर है। इस साल सोने की कीमत अब तक करीब 40% बढ़ चुकी है। वहीं, 2024 में 27% की तेजी आई थी। मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 6 साल में सोने का भाव तीन गुना से ज्यादा बढ़ चुका है। लेकिन, अब एक्सपर्ट का कहना है कि गोल्ड समेत कई एसेट क्लास में बबल नजर आ रहा है। जैसे कि स्टॉक मार्केट और क्रिप्टोकरेंसी।

भारत में गोल्ड की लेटेस्ट प्राइस


शारदीय नवरात्रि के आगाज के साथ ही सोने ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 23 सितंबर को पहली बार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत (Gold Price Today) 1.13 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में यह चौथी बार है जब सोने में तेजी आई है।

22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू होते ही बाजार में सोने-चांदी की ज्वैलरी की डिमांड बढ़ी है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में यह मांग और बढ़ेगी, जिससे पूरा फेस्टिव सीजन गोल्ड और सिल्वर के लिए मजबूत साबित हो सकता है।

नवरात्रि शुरू होते ही सोना नई ऊंचाई पर, MCX पर भाव ₹1.13 लाख प्रति 10 ग्राम के पार; आगे के लिए क्या है अनुमान

क्या है एक्सपर्ट की चेतावनी?

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन के चेयरमैन और सीईओ जेमी डिमन (Jamie Dimon) ने चेतावनी दी है कि गोल्ड समेत कई एसेट क्लासेज में हालिया जोरदार तेजी एक बड़े बुलबुले का हिस्सा हो सकती है। वह मुंबई में आयोजित जेपी मॉर्गन इंडिया इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्लोबल मार्केट में 'आशावाद' एसेट प्राइस को नए ऐतिहासिक स्तर तक ले जा रहा है।

डिमन ने CNBC-TV18 से कहा, 'हम बुलबुले की स्थिति में पहुंच रहे हैं। मुझे नहीं पता हम कहां खड़े हैं। लेकिन पॉजिटिव सेंटिमेंट स्टॉक, गोल्ड से क्रिप्टो तक सबको रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा रहा है।'

जेफरीज गोल्ड पर बुलिश

जेपी मॉर्गन के उलट ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का रुख गोल्ड पर काफी बुलिश है। जेफरीज के ग्लोबल हेड ऑफ इक्विटी स्ट्रैटेजी क्रिस वुड (Chris Wood) के मुताबिक, गोल्ड की कीमतों में करीब 77% का उछाल आ सकता है और यह 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी पहुंच सकती है। वुड लंबे समय से सोने पर बुलिश हैं। उनका मानना है कि गोल्ड की इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में अच्छी हिस्सेदारी होनी चाहिए।

Gold Rate: दिल्ली में नए पीक पर सोना, जानिये 22 सितंबर का गोल्ड रेट

फेडरल रिजर्व का असर

फेडरल रिजर्व ने पिछले हफ्ते लेबर मार्केट कंडीशंस का हवाला देते हुए ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। साथ ही आगे और कटौती के संकेत दिए थे। हालांकि, पॉलिसीमेकर्स महंगाई के जोखिम पर अब भी बंटे हुए हैं। ऐसे में निवेशक सेफ-हेवन एसेट्स की ओर रुख कर रहे हैं और फेड की अगली पॉलिसी पर नजर बनाए हुए हैं।

मार्केट एक्सपर्ट्स का नजरिया

OANDA के सीनियर मार्केट एनालिस्ट केल्विन वोंग के मुताबिक, 'गोल्ड में शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अब भी बुलिश है। लेकिन टेक्निकल फैक्टर्स की वजह से हमें शॉर्ट टर्म करेक्शन दिख सकता है।' उन्होंने $3,710 और $3,690 प्रति औंस को अहम सपोर्ट लेवल बताया। मंगलवार, 23 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड का रेट $3,774 प्रति औंस था।

अब किस ओर जाएगा गोल्ड?

सोने के निवेशकों की नजर अब फेड चेयर जेरोम पॉवेल के मंगलवार (23 सितंबर) को होने वाले भाषण पर है। वहीं, फेड के भीतर बहस जारी है। नए गवर्नर स्टीफन मिरान ने कहा कि आक्रामक दर कटौती न करने से नौकरियों पर खतरा हो सकता है। यह रुख उन सहयोगियों के उलट है, जो महंगाई पर सावधानी बरतने की वकालत कर रहे हैं।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 23, 2025 3:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।