World Most Luxurious Rail Suite: एक ऐसी लग्जरी ट्रेन जिसके सुइट का एक रात का किराया 88 लाख रुपये है। ये लग्जरी ट्रेन यूरोप के खास शहरों वेनिस, पेरिस, बुडापेस्ट, एम्स्टर्डम आदि में जाती है। दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन सुइट L'Observatoire जल्द ही वेनिस सिम्पलोन-ओरिएंट-एक्सप्रेस (VSOE) पर शुरू होने वाला है। वेनिस सिम्पलोन-ओरिएंट-एक्सप्रेस लग्जरी ट्रेन है जिसमें L'Observatoire लग्जरी सुइट है। आप इस फाइव स्टार लग्जरी ट्रेन सुइट का एक दिन का किराया जानकर दंग रहे जाएंगे। L'Observatoire सुइट का एक रात किराया 88,00,000 रुपये है। यह ट्रेन यूरोप के कई प्रमुख बड़े शहरों के बीच यात्रा करती है और अपनी पांच सितारा सर्विस के लिए पूरी दुनिया में फेमस है।
दुनिया में सबसे महंगा है ये ट्रेन सुइट
L'Observatoire सुइट एक खास सुइट है, जिसे 'आर्टवर्क इन मोशन' कहा जाता है। इसमें एक शानदार बेडरूम, अलग बाथरूम, फ्रीस्टैंडिंग बाथटब और एक लाउंज एरिया होगा, जो प्राइवेट डाइनिंग रूम के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ एक छिपी हुई टी लाउंज भी होगी। इसकी एक रात की कीमत लगभग £80,000 यानी भारतीय रुपये में करीब 88 लाख रुपये है।
JR ने डिजाइन किया है सुइट
प्रसिद्ध डिजाइनर JR ने इस सुइट को डिजाइन किया है और इसे बनाने की प्रेरणा खगोलीय वेधशालाओं (Astronomical Obsercations) से ली है। उन्होंने कहा कि इस डिजाइन में उन्होंने 1920 और 1930 के दशक की शिल्पकला का सम्मान किया है, लेकिन साथ ही इसमें आधुनिकता का भी समावेश किया है।
यूरोप के इन देशों का सफर कराएगी ये ट्रेन
यह ट्रेन लंदन से वेनिस, पेरिस से बुडापेस्ट, एम्स्टर्डम से वेनिस, ब्रुसेल्स से वेनिस और रोम से पेरिस तक की यात्रा करती है। ये शहर इसके महत्वपूर्ण रूट में शामिल हैं। यात्रा के दौरान यात्रियों को बढ़िया फाइव स्टार फूड और बेहतरीन वाइन भी परोसी जाती है। Belmond कंपनी 300 किलोमीटर की सीमा के भीतर पिकअप और ड्रॉप-ऑफ सेवा भी प्रदान करती है। L'Observatoire सुइट को एक खास आर्ट अनुभव के रूप में डिजाइन किया गया है, जिससे यात्रियों को यात्रा के साथ-साथ शिल्पकला का भी अनोखा अनुभव मिल सके।
दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन सुइट, L'Observatoire, मार्च 2025 से बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। इसे वेनिस सिम्पलोन-ओरिएंट-एक्सप्रेस पर यात्रा के लिए ऑनलाइन या रिजर्वेशन टीम के माध्यम से बुक किया जा सकता है। इस शानदार सुइट में अधिकतम दो लोग सो सकते हैं और इसकी एक रात की बुकिंग की कीमत £80,000 (लगभग 88 लाख रुपये) से शुरू होगी। यह सुइट यात्रियों को एक विशेष और अनोखा अनुभव प्रदान करेगा।
L'Observatoire सुइट एक खास सुइट है, जिसे 'आर्टवर्क इन मोशन' कहा जाता