WhatsApp DP से बर्बाद हो सकती है खुशियां, ऐसी फोटो को लगाने से बचें वरना लगेगी काली नजर!

WhatsApp DP Nazar: अक्सर लोग व्हाट्सऐप पर अपनी सुंदर डीपी लगाकर अपनी खुशियों को दोस्तों से साझा करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यही डीपी कई बार नजर दोष की वजह बन सकती है? बार-बार निजी तस्वीरें शेयर करने से कुछ लोगों की जलन या बुरी नजर आपके जीवन में परेशानियां खड़ी कर सकती है

अपडेटेड Jun 23, 2025 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
WhatsApp DP Nazar: अगर आप बार-बार बीमार पड़ जाते हैं, काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं या घर में बिना वजह तनाव रहता है तो एक बार अपनी DP पर नजर डालिए।

आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। व्हाट्सऐप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपनी डीपी यानी डिस्प्ले पिक्चर लगाना अब आम बात हो गई है। लोग अपनी हर खुशी को तस्वीरों के जरिए दुनिया से शेयर करना चाहते हैं — फिर चाहे वो फैमिली फोटोज हों, बच्चों की क्यूट झलक हो या किसी खूबसूरत वेकेशन की यादें। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी ये प्यारी तस्वीरें कई बार मुसीबत की वजह भी बन सकती हैं? दरअसल, ज्योतिष शास्त्र और हमारे बुजुर्गों के अनुसार बार-बार अपनी खुशहाल जिंदगी को सबके सामने दिखाना कई बार दूसरों की जलन और ईर्ष्या को बढ़ा देता है।

ऐसे में नज़र दोष लगने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे अच्छे-भले काम बिगड़ सकते हैं या सेहत पर भी असर पड़ सकता है। तो क्या करें और क्या न करें, यही जानिए आगे इस लेख में।

क्यों लगती है नजर DP से?


हमारे बड़े-बुजुर्ग हमेशा नजर से बचने की सलाह देते रहे हैं। पुराने समय में लोग बच्चों को काजल का टीका लगाते थे ताकि नजर ना लगे। लेकिन आजकल ये काम आपकी सोशल मीडिया DP कर रही है। बार-बार अपनी खुशहाल तस्वीरें दिखाने से कुछ लोग जलन महसूस कर सकते हैं। उनकी बुरी सोच आपके अच्छे वक्त को बिगाड़ सकती है।

कैसे बचें नजर दोष से?

अगर आप बार-बार बीमार पड़ जाते हैं, काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं या घर में बिना वजह तनाव रहता है तो एक बार अपनी DP पर नजर डालिए। कोशिश करें कि बहुत पर्सनल फोटोज जैसे बच्चों की या फैमिली की ग्रुप फोटोज DP में ना लगाएं।

कौन सी DP लगाना है सही?

ज्योतिष और वास्तु के अनुसार, ऐसी तस्वीर DP में लगाएं जो बहुत निजी ना हो। कोई सिंपल फोटो या नेचर से जुड़ी तस्वीर बेहतर रहती है। इससे नजर दोष का असर कम होता है। साथ ही DP बार-बार बदलने की आदत छोड़ दें।

नजर उतारने के घरेलू उपाय

अगर आपको शक हो कि नजर लगी है तो नमक से नजर उतार सकते हैं। परिवार के ऊपर से सात बार नमक घुमाकर उसे बहते पानी में फेंक दें। या फिर काले धागे का इस्तेमाल करें।

सोशल मीडिया पर थोड़ी सावधानी है जरूरी

खुशियों को सभी के साथ शेयर करना अच्छी बात है, लेकिन अपनी निजता का भी ख्याल रखें। हमेशा सोच-समझकर फोटो शेयर करें ताकि आपके अच्छे पलों पर किसी की बुरी नजर न पड़े।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सामग्री जानकारी मात्र है। हम इसकी सटीकता, पूर्णता या विश्वसनीयता का दावा नहीं करते। कृपया किसी भी कार्रवाई से पहले विशेषज्ञ से संपर्क करें।

7 Horses Painting: घर में रखी सात घोड़ों की तस्वीर बदल सकती है आपकी तरक्की की रफ्तार, जानें कब और कहां लगाएं

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 23, 2025 3:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।