Get App

लाइव ब्लॉग

Ankita Pandey SEPTEMBER 29, 2025 / 12:32 AM IST

IND vs PAK Asia Cup Final Match Highlights Score: भारत ने जीता एशिया कप, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को दी मात

IND vs PAK Asia Cup Final Match Highlights Score: एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा गया। खिताबी मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने भारत को 147 रन का टारगेट दिया। भारत ने आसानी से 19.4 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

IND vs PAK Asia Cup Final Match Highlights Score: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। खिताबी मुकाबले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम पूरी 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन ऑलआउट ह

IND vs PAK Asia Cup Final Match Highlights Score: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
IND vs PAK Asia Cup Final Match Highlights Score: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
SEPTEMBER 29, 2025 / 12:06 AM IST

India vs Pakistan Final Live Match Score: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 6 गेदों में 10 रन की जरूरत है। तिलक वर्मा ने हारिस रऊफ की गेंद पर एक छक्का लगाया वहीं विनिंग रन रिंकू सिंह के बल्ले से आया। पाकिस्तान ने भारत को 147 रन का टारगेट दिया। भारत ने आसानी से 19.4 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया।

    SEPTEMBER 28, 2025 / 11:57 PM IST

    IND vs PAK Final Live Match Score: भारत को लगा 5वां झटका

    19वें ओवर में भारत को 5वां झटका लगा है। फहीम अशरफ की गेंद पर शिवम दुबे 33 रन बनाकर आउट हुए। भारत को जीत के लिए 6 गेदों में 10 रन की जरूरत है। 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन है।

      SEPTEMBER 28, 2025 / 11:44 PM IST

      India vs Pakistan Final Live Match Score: जीत से 17 रन दूर भारत

      भारत को जीत के लिए 12 गेदों में 17 रन की जरूरत है। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन है। भारत के तिलक वर्मा और शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद है। तिलक वर्मा 58 रन और शिवम दुबे 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।

        SEPTEMBER 28, 2025 / 11:37 PM IST

        IND vs PAK Final Live Match Score: जीत से 30 रन दूर भारत

        भारत को जीत के लिए 18 गेदों में 30 रन की जरूरत है। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन है। भारत के तिलक वर्मा और शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद है। तिलक वर्मा 54 रन और शिवम दुबे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।

          SEPTEMBER 28, 2025 / 11:32 PM IST

          India vs Pakistan Final Live Match Score: तिलक वर्मा की शानदार फिफ्टी

          तिलक वर्मा ने 41 गेदों में फिफ्टी लगाई है। अपनी पारी के दौरान तिलक ने 3 छक्के और 3 चौक्के लगाए है। भारत को जीत के लिए 24 गेदों में 36 रन की जरूरत है। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन है। भारत के तिलक वर्मा और शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद है।

            SEPTEMBER 28, 2025 / 11:26 PM IST

            IND vs PAK Final Live Match Score: भारत का स्कोर 100 के पार

            15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन है। भारत के तिलक वर्मा और शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद है। तिलक वर्मा 48 रन और शिवम दुबे 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। हारिस रऊफ के इस ओवर में कुल 17 रन आए। भारत को जीत के लिए 30 गेदों में 47 रन की जरूरत है।

              SEPTEMBER 28, 2025 / 11:23 PM IST

              India vs Pakistan Final Live Match Score: भारत का स्कोर 83/4

              14 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 83 रन है। भरत के तिलक वर्मा और शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद है। सैम अयुब के इस ओवर में कुल 5 रन आए। पाकिस्तान ने भारत को 147 रन का टारगेट दिया है।

                SEPTEMBER 28, 2025 / 11:15 PM IST

                IND vs PAK Final Live Match Score: भारत को लगा चौथा झटका

                13वें ओवर में भारत को चौथा झटका लगा है। अबरार अहमद की गेंद पर संजू सैमसन 24 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा का साथ देने शिवम दुबे मैदान पर आए है। भारत को जीत के लिए 46 गेंदों में 70 रन की जरूरत है।

                  SEPTEMBER 28, 2025 / 11:11 PM IST

                  India vs Pakistan Final Live Match Score: भारत का स्कोर 76/3

                  12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन है। भारत को जीत के लिए 48 गेंदों पर 71 रन की जरूरत है। तिलक वर्मा और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद है। तिलक वर्मा 34 रन और संजू सैमसन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। सैम अयूब के इस ओवर में कुल 7 रन आए।

                    SEPTEMBER 28, 2025 / 11:06 PM IST

                    IND vs PAK Final Live Match Score: भारत का स्कोर 69/3

                    11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन है। भारत को जीत के लिए 54 गेंदों पर 78 रन की जरूरत है। तिलक वर्मा 33 रन और संजू सैमसन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। अबरार अहमद के इस ओवर में कुल 11 रन आए।

                      SEPTEMBER 28, 2025 / 11:01 PM IST

                      India vs Pakistan Final Live Match Score: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 58/3

                      10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन है। भारत को जीत के लिए 60 गेंदों पर 89 रन की जरूरत है। तिलक वर्मा 24 रन और संजू सैमसन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। सैम अयूब के इस ओवर में कुल 4 रन आए।

                        SEPTEMBER 28, 2025 / 10:57 PM IST

                        India vs Pakistan Final Live Match Score: भारत का स्कोर 54/3

                        9वें ओवर में पाकिस्तान ने हुसैन तलत ने संजू सैमसन का कैच छोड़ दिया। 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 54 रन है। अबरार अहमद के इस ओवर में कुल 5 रन आए। भारत को जीत के लिए 66 गेंदों पर 93 रन की जरूरत है। तिलक वर्मा और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद है।

                          SEPTEMBER 28, 2025 / 10:53 PM IST

                          IND vs PAK Final Live Match Score: जीत से 98 रन दूर भारत

                          8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 49 रन है। हारिस रऊफ के इस ओवर की तीसरी गेंद पर संजू सैमसन ने चौका लगाया। भारत को जीत के लिए 72 गेंदों पर 98 रन की जरूरत है। तिलक वर्मा और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद है। तिलक वर्मा 20 रन और संजू सैमसन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। हारिस रऊफ के इस ओवर में कुल 7 रन आए।

                            SEPTEMBER 28, 2025 / 10:48 PM IST

                            India vs Pakistan Final Live Match Score: भारत का स्कोर 42/3

                            7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 42 रन है। भारत को जीत के लिए 78 गेंदों पर 105 रन की जरूरत है। तिलक वर्मा और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद है। मोहम्मद नवाज के इस ओवर में कुल 6 रन आए।

                              SEPTEMBER 28, 2025 / 10:44 PM IST

                              IND vs PAK Final Live Match Score: भारत का स्कोर 36/3

                              भारत को जीत के लिए 84 गेंदों पर 111 रन की जरूरत है। पावरप्ले खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 36 रन है। तिलक वर्मा और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद है। फहीम अशरफ के इस ओवर में कुल 11 रन आए।

                                SEPTEMBER 28, 2025 / 10:41 PM IST

                                India vs Pakistan Final Live Match Score: भारत का स्कोर 25/3

                                5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 25 रन है। तिलक वर्मा और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद है। भारत को जीत के लिए 15 ओवर में कुल 122 रन की जरूरत है। शाहीन अफरीदी के इस ओवर में कुल 5 रन आए।

                                  SEPTEMBER 28, 2025 / 10:35 PM IST

                                  IND vs PAK Final Live Match Score: भारत को लगा तीसरा झटका

                                  चौथे ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा है। फहीम अशरफ की गेंद पर शुभमन गिल 12 रन बनाकर आउट हुए। भारत को जीत के लिए 16 ओवर में कुल 127 रन की जरूरत है। तिलक वर्मा का साथ देने संजू सैमसन मैदान पर आए है।

                                    SEPTEMBER 28, 2025 / 10:29 PM IST

                                    India vs Pakistan Final Live Match Score: भारत को स्कोर 12/2

                                    3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 12 रन है। भारत को जीत के लिए 17 ओवर में कुल 135 रन की जरूरत है। भारत के अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट चुके हैं। शाहीन अफरीदी के इस ओवर में कुल 2 रन आए।

                                      SEPTEMBER 28, 2025 / 10:21 PM IST

                                      IND vs PAK Final Live Match Score: भारत को लगा दूसरा झटका

                                      तीसरे ओवर में भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है। शाहीन अफरीदी की गेंद पर सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 10 रन है। भारत के शुभमन गिल और तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद है।

                                        SEPTEMBER 28, 2025 / 10:17 PM IST

                                        India vs Pakistan Final Live Match Score: भारत का स्कोर 10/1

                                        2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 10 रन है। इस ओवर में भारत को अभिषेक शर्मा के तौर पर पहला झटका लग चुका है। फहीम अशरफ के इस ओवर में कुल 3 रन आए। भारत के शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद है। शुभमन गिल 4 रन और सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                          SEPTEMBER 28, 2025 / 10:12 PM IST

                                          India vs Pakistan Final Live Match Score: भारत को लगा पहला झटका

                                          दूसरे ओवर में भारत को बड़ा झटका लगा है। फहीम अशरफ की गेंद पर अभिषेक शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद है। पाकिस्तान ने भारत को 147 रन का टारगेट दिया है। भारत को जीत के लिए 140 रन की जरूरत है।

                                            SEPTEMBER 28, 2025 / 10:09 PM IST

                                            IND vs PAK Final Live Match Score: पहले ओवर में आए 7 रन

                                            शाहीन अफरीदी की दूसरी गेंद पर अभिषेक ने चौका लगाया है। शाहीन के इस ओवर में कुल 7 रन आए है। 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 7 रन है। भारतीय टीम के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद है।

                                              SEPTEMBER 28, 2025 / 10:05 PM IST

                                              India vs Pakistan Final Live Match Score: टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम

                                              पाकिस्तान ने भारत को 147 रन का टारगेट दिया है। टारगेट का पीछा करने भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर आ गए है। पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर शाहीन अफरीदी कर रहे हैं।

                                                SEPTEMBER 28, 2025 / 9:59 PM IST

                                                IND vs PAK Final Live Match Score: भारत की बेहतरीन गेंदबाजी

                                                फाइनल मुकाबले में भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। भारत के गेंदबाज कुलदीप यादव 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटाकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट चटकाए है। वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन साहिबजादा फरहान 57 रन, फखर जमान 46 रन और सैम अयूब 14 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के बाकि के बल्लेबाज दहाई के आकड़े पर भी नहीं पहुंच पाए।

                                                  SEPTEMBER 28, 2025 / 9:46 PM IST

                                                  India vs Pakistan Final Live Match Score: भारत को मिला 147 रन का टारगेट

                                                  जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद नवाज को 6 रन के तौर पर आखिरी झटका दिया है। पाकिस्तान की टीम पूरी 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने भारत को 147 रन का टारगेट दिया है।

                                                    SEPTEMBER 28, 2025 / 9:38 PM IST

                                                    India vs Pakistan Final Live Match Score: पाकिस्तान का लगा 9वां झटका

                                                    18वें ओवर में पाकिस्तान को 9वां झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर हारिस रऊफ 6 रन बनाकर आउट हुए। 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन है। मोहम्मद नवाज और अबरार अहमद क्रीज पर मौजूद है। 19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन है। वरूण के इस ओवर में कुल 5 रन आए।

                                                      SEPTEMBER 28, 2025 / 9:32 PM IST

                                                      IND vs PAK Final Live Match Score: एक ओवर में पाकिस्तान को लगे 3 झटके

                                                      17वें ओवर मे पाकिस्तान को बैक टू बैक 3 झटके लगे हैं। कुलदीप की पहली गेंद पर ने सलमान आगा 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ बिना खाता खोले आउट हुए। 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन है। कुलदीप ने फाइनल मुकाबले में 4 विकेट झटके हैं।

                                                        SEPTEMBER 28, 2025 / 9:23 PM IST

                                                        India vs Pakistan Final Live Match Score: पाकिस्तान को लगा 6वां झटका

                                                        17वें ओवर में पाकिस्तान को 6वां झटका लगा है। कुलदीप यादव की गेंद पर सलमान आगा 8 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन है। मोहम्मद नवाज और शाहीन अफरीदी क्रीज पर मौजूद है।

                                                          SEPTEMBER 28, 2025 / 9:20 PM IST

                                                          IND vs PAK Final Live Match Score: पाकिस्ता की आधी टीम लौटी पवेलियन

                                                          16वें ओवर में पाकिस्तान को 5वां झटका लगा है। अक्षर पटेल की गेंद पर हुसैन तलत 1 रन बनाकर आउट हुए। 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन है। मोहम्मद नवाज और सलमान आगा क्रीज पर मौजूद है।

                                                            SEPTEMBER 28, 2025 / 9:15 PM IST

                                                            India vs Pakistan Final Live Match Score: पाकिस्तान को लगा चौथा झटका

                                                            15वें ओवर में पाकिस्तान को चौथा झटका लगा है। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर फखर जमान 35 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन है। हुसैन तलत और सलमान आगा क्रीज पर मौजूद है।

                                                              SEPTEMBER 28, 2025 / 9:08 PM IST

                                                              IND vs PAK Final Live Match Score: पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका

                                                              14वें ओवर में पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा है। अक्षर पटेल की गेंद पर मोहम्मद हारिस बिना खाता खोले आउट हुए। फखर जमान का साथ देने कप्तान सलमान आगा मैदान पर आए है। पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन है।

                                                                SEPTEMBER 28, 2025 / 9:05 PM IST

                                                                India vs Pakistan Final Live Match Score: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका

                                                                13वें ओवर में पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है। कुलदीप यादव की गेंद पर सैम अयूब 14 रन बनाकर आउट हुए। फखर जमान का साथ देने मोहम्मद हारिस मैदान पर आए है। 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन है।

                                                                  SEPTEMBER 28, 2025 / 8:59 PM IST

                                                                  IND vs PAK Final Live Match Score: भारत को दूसरे विकेट की तलाश

                                                                  12वां ओवर टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने किया। इस ओवर के तीसरे गेंद पर फखर ने चौका जड़ा। वहीं इस ओवर में तिलक वर्मा ने 8 रन दिए हैं। 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 107/1 है।

                                                                    SEPTEMBER 28, 2025 / 8:55 PM IST

                                                                    IND vs PAK Final Live Match Score: 11वें ओवर में आए 11 रन

                                                                    शिवम दूबे टीम इंडिया के लिए 11वां ओवर लेकर आए हैं। शिवम दूबे ने इस ओवर की पहली गेंद पर दो रन दिए वहीं तीसरे गेंद और पांचवी गेंद पर चौका लगा। वहीं इस ओवर में शिवम दूबे ने 11 रन दिए। 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 98 रन है।

                                                                      SEPTEMBER 28, 2025 / 8:47 PM IST

                                                                      IND vs PAK Final Live Match Score: पाकिस्तान का लगा पहला झटका

                                                                      10वें ओवर में पाकिस्तान को पहला झटका लगा है। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर साहिबजादा फरहान 38 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 84 रन है। फखर जमान 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                                                        SEPTEMBER 28, 2025 / 8:43 PM IST

                                                                        India vs Pakistan Final Live Match Score: फरहान की फिफ्टी

                                                                        पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने 35 गेंदों में अपनी फिफ्टी लगाई है। अपनी पारी के दौरान साहिबजादा फरहान ने 2 छक्का और 5 चौका लगाया है। साहिबजादा फरहान 36 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं फखर जमान 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। 9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 77 रन है।

                                                                          SEPTEMBER 28, 2025 / 8:39 PM IST

                                                                          IND vs PAK Final Live Match Score: पहले विकेट की तलाश में भारत

                                                                          8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 64 रन है। अक्षर पटेल के इस ओवर में कुल 8 रन आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर साहिबजादा फरहान ने एक चौका लगाया है। भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश है। पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान 47 रन और फखर जमान 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                                                            SEPTEMBER 28, 2025 / 8:35 PM IST

                                                                            India vs Pakistan Final Live Match Score: कुलदीप के इस ओवर में आए 11 रन

                                                                            सात ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 56 रन बना लिए है। कुलदीप के इस ओवर की आखिरी गेंद पर साहिबजादा फरहान ने छक्का लगाया। कुलदीप के इस ओवर में कुल 11 रन आए। पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान 40 रन और फखर जमान 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                                                              SEPTEMBER 28, 2025 / 8:31 PM IST

                                                                              IND vs PAK Final Live Match Score: पाकिस्तान का स्कोर 45 के पार

                                                                              पावरप्ले खत्म होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 45 रन है। अक्षर पटेल के इस ओवर में कुल 8 रन आए हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और फखर जमान क्रीज पर मौजूद है। पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान 31 रन और फखर जमान 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

                                                                                SEPTEMBER 28, 2025 / 8:28 PM IST

                                                                                India vs Pakistan Final Live Match Score: 5वें ओवर में आए 5 रन

                                                                                भारत की ओर से पाचवां ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने किया, इस ओवर में कुल 5 रन आए। 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 37 रन है। पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और फखर जमान क्रीज पर मौजूद है। पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान 26 रन और फखर जमान 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

                                                                                  SEPTEMBER 28, 2025 / 8:22 PM IST

                                                                                  IND vs PAK Final Live Match Score: चौथे ओवर में आए 13 रन

                                                                                  जसप्रीत बुमराह चौथा ओवर किया, इस ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर साहिबजादा फरहान ने एक चौका और एक छक्का लगाया। बुमराह के इस ओवर में कुल 13 रन आए। पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और फखर जमान क्रीज पर मौजूद है। 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 32 रन है।

                                                                                    SEPTEMBER 28, 2025 / 8:17 PM IST

                                                                                    India vs Pakistan Final Live Match Score: पाकिस्तान का स्कोर 19/0

                                                                                    शिवम दुबे के इस ओवर की पहली चार गेदों पर 1-1 रन पांचवें गेंद पर कोई रन नहीं बना, वहीं आखिरी गेंद पर फखर जमान ने चौका लगाया। शिवम दुबे के इस ओवर में कुल 8 रन आए। पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान 12 और फखर जमान 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 19 रन है।

                                                                                      SEPTEMBER 28, 2025 / 8:11 PM IST

                                                                                      IND vs PAK Final Live Match Score: पाकिस्तान का स्कोर 11/0

                                                                                      भारत की ओर से दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया, इस ओवर के पहले तीन और आखिरी गेंदों पर कोई रन नहीं आए, ओवर की चौथी गेंद पर 2 रन और पांचव पर साहिबजादा ने चौका लगाया। पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और फखर जमान क्रीज पर मौजूद है। 2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 11 रन है।

                                                                                        SEPTEMBER 28, 2025 / 8:06 PM IST

                                                                                        India vs Pakistan Final Live Match Score: पहले ओवर में आए 4 रन

                                                                                        फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और फखर जमान क्रीज पर मौजूद है। भारत की ओर से पहला ओवर शिवम दुबे ने किया, इस ओवर में कुल 4 रन आए। 1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 4 रन है। साहिबजादा ने इस ओवर की चौथी गेंद पर एक चौका लगाया।

                                                                                          SEPTEMBER 28, 2025 / 8:00 PM IST

                                                                                          IND vs PAK Final Live Match Score: शुरू हुआ मुकाबला

                                                                                          भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की टीम फिल्डिंग करने के लिए मैदान पर आ गई है। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज बैटिंग के लिए मैदान पर आ गए है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

                                                                                            SEPTEMBER 28, 2025 / 7:54 PM IST

                                                                                            India vs Pakistan Final Live Match Score: फाइनल का रिकॉर्ड

                                                                                            भारत और पाकिस्तान अब तक 12 बार किसी न किसी टूर्नामेंट या किसी न किसी सीरीज या कप के फाइनल में भिड़े हैं। हैरानी की बात यह है कि इनमें से 8 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है, जबकि भारत केवल 4 बार ही विजेता बन सका। पांच या उससे अधिक टीमों वाले टूर्नामेंटों के फाइनल में भारत और पाकिस्तान 5 बार आमने-सामने आए है, जिसमें तीन बार भारत को हार का सामना करना पड़ा है।। फिर भी मौजूदा फॉर्म के आधार पर भारतीय टीम पाकिस्तान से कहीं मजबूत दिख रही है।

                                                                                              SEPTEMBER 28, 2025 / 7:47 PM IST

                                                                                              IND vs PAK Final Live Match Score: कैसी है दुबई की पिच

                                                                                              दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर धीमी मानी जाती है, लेकिन पिछले मैच में भारत और श्रीलंका ने यहां 200 से ज्यादा रन बनाकर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया था। इससे साफ है कि इस पिच पर अब बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका मिल सकता है, हालांकि तेज गेंदबाजों के लिए हालात मुश्किल हो सकती हैं। फाइनल में भी ऐसी पिच रहने की संभावना है, जहां बल्लेबाज रन बनाने का पूरा प्रयास करेंगे और गेंदबाजों को सफलता के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

                                                                                                SEPTEMBER 28, 2025 / 7:43 PM IST

                                                                                                India vs Pakistan Final Live Match Score: पाकिस्तान की प्लेइंग 11

                                                                                                साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

                                                                                                  SEPTEMBER 28, 2025 / 7:40 PM IST

                                                                                                  IND vs PAK Final Live Match Score: भारत की प्लेइंग 11

                                                                                                  अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

                                                                                                    SEPTEMBER 28, 2025 / 7:34 PM IST

                                                                                                    India vs Pakistan Final Live Match Score: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

                                                                                                    एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

                                                                                                      SEPTEMBER 28, 2025 / 7:34 PM IST

                                                                                                      IND vs PAK Final Live Match Score: हार्दिक हुए बाहर

                                                                                                      एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत के हार्दिक पांड्या चोट की वजह से फाइनल का हिस्सा नहीं है। उनकी जगह रिंकू सिंह को टीम में मौका दिया गया है।

                                                                                                        SEPTEMBER 28, 2025 / 7:27 PM IST

                                                                                                        India vs Pakistan Final Live Match Score: कुछ देर में होगा टॉस

                                                                                                        कुछ ही देर में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले का टॉस होगा। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा मैदान पर आ गए है। भारत के प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हो सकता है।

                                                                                                          SEPTEMBER 28, 2025 / 7:21 PM IST

                                                                                                          IND vs PAK Final Live Match Score: हार्दिक खेलेंगे फाइनल?

                                                                                                          श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान भारतीय आलरांउडर हार्दिक पांड्या को चोट लग गया था। श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्हें क्रैम्प की परेशानी हुई थी, जिसके कारण वह पूरी दूसरी पारी में मैदान पर उतरने के बजाय बेंच पर बैठे रहे। अगर इस मैच में हार्दिक नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह कौन खेलेगा इस पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

                                                                                                            SEPTEMBER 28, 2025 / 7:18 PM IST

                                                                                                            India vs Pakistan Final Live Match Score: बुमराह की होगी वापसी

                                                                                                            एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में बुमराह टीम में वापसी करेंगे। टीम ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ओमान और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में आराम दिया था।

                                                                                                              SEPTEMBER 28, 2025 / 7:12 PM IST

                                                                                                              IND vs PAK Final Live Match Score: टी20 में दोनों का रिकॉर्ड

                                                                                                              भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो यहां भी भारत का दबदबा साफ दिखता है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 15 मैच में भारत को 12 में जीत मिली है तो वहीं पाकिस्तान को 3 मैचों में ही जीत नसीब हुई है।

                                                                                                                SEPTEMBER 28, 2025 / 7:05 PM IST

                                                                                                                India vs Pakistan Final Live Match Score: दोनों टीमों को हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

                                                                                                                एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक हुए मुकाबलों पर नजर डालें तो आंकड़े काफी दिलचस्प हैं। दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में वनडे और टी20 मिलाकर कुल 24 मैच खेले हैं। इनमें से भारत ने 12 बार जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान 10 मौकों पर ही सफल हो पाया है। दो मैच बिना नतीजे के खत्म हुए। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत का पलड़ा मजबूत माना जा रहा है।

                                                                                                                  SEPTEMBER 28, 2025 / 7:00 PM IST

                                                                                                                  IND vs PAK Final Live Match Score: पाकिस्तान का प्रदर्शन

                                                                                                                  एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को दो मैचों में हार मिली है। पाकिस्तान को ये हार भारत से मिली है। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में यूएई और ओमान को हराया था, वहीं भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी। वहीं सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश और श्रीलंका को मात दी, वहीं भारत से मुकाबला हार गया।

                                                                                                                    SEPTEMBER 28, 2025 / 6:52 PM IST

                                                                                                                    India vs Pakistan Final Live Match Score: भारत और पाकिस्तान मुकाबला फ्री में कहां पर देखें

                                                                                                                    भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले को आप डीडी स्‍पोर्ट्स पर फ्री में भी देख सकते हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।

                                                                                                                      SEPTEMBER 28, 2025 / 6:44 PM IST

                                                                                                                      IND vs PAK Final Live Match Score: भारत का एशिया कप में शानदार प्रदर्शन

                                                                                                                      एशिया कप 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक सभी मैच जीते हैं। भारत खिताबी मुकाबले को जीतकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। भारत ने ग्रुप स्टेज में पहले यूएई, पाकिस्तान और फिर ओमान को शिकस्त दी है। वहीं सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और सुपर ओवर में श्रीलंका को मात दी है।

                                                                                                                        SEPTEMBER 28, 2025 / 6:39 PM IST

                                                                                                                        India vs Pakistan Final Live Match Score: कहां पर देंखे भारत और पाकिस्तान का लाइव मैच

                                                                                                                        भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी।

                                                                                                                          SEPTEMBER 28, 2025 / 6:33 PM IST

                                                                                                                          IND vs PAK Final Live Match Score: हार्दिक पांड्या के मैच खेलने पर सशंय

                                                                                                                          सुपर फोर में श्रीलंका के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट लग गया था। चोट लगने की वजह से तीनों खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए थे और फिर वापस मैदान पर नहीं आए। भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा को क्रैम्प की वजह से मैदान से बाहर गए थे। वहीं तिलक पर कोई अपडेट नहीं दिया। अभिषेक अब पूरी तरह से ठीक है वहीं हार्दिक के खेलने पर सशंय है।

                                                                                                                            SEPTEMBER 28, 2025 / 6:27 PM IST

                                                                                                                            India vs Pakistan Final Live Match Score: स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम

                                                                                                                            भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों एशिया कप के इतिहास में पहली बार फाइनल मुकाबले में आमने-सामने है।

                                                                                                                              SEPTEMBER 28, 2025 / 6:17 PM IST

                                                                                                                              IND vs PAK Final Live Match Score: कब शुरू होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

                                                                                                                              एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला आज 28 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशलन स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे और खेल की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी।

                                                                                                                                SEPTEMBER 28, 2025 / 6:09 PM IST

                                                                                                                                India vs Pakistan Final Live Match Score: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

                                                                                                                                साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

                                                                                                                                  SEPTEMBER 28, 2025 / 6:08 PM IST

                                                                                                                                  IND vs PAK Final Live Match Score: भारत की संभावित प्लेइंग 11

                                                                                                                                  अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

                                                                                                                                    SEPTEMBER 28, 2025 / 6:06 PM IST

                                                                                                                                    India vs Pakistan Final Live Match Score: पाकिस्तान की पूरी टीम

                                                                                                                                    सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सैम आयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मोकिम।

                                                                                                                                      SEPTEMBER 28, 2025 / 6:04 PM IST

                                                                                                                                      IND vs PAK Final Live Match Score: भारत का पूरी टीम

                                                                                                                                      सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

                                                                                                                                        SEPTEMBER 28, 2025 / 6:04 PM IST

                                                                                                                                        नमस्कार

                                                                                                                                        मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।