SRH vs PBKS Highlights Score IPL 2025: आईपीएल 2025 का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने हैदराबाद को 246 रनों का टारगेट दिया है। टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की 141 रनों की बदौलत लक्ष्य को आसानी को हासिल कर लिया। हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से हराया
SRH vs PBKS Highlights Score IPL 2025: आईपीएल 2025 का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाई। टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की 141 रनों की बदौलत 19वें ओवर में ही लक्ष्य को आसानी को हासिल कर लिया
SRH vs PBKS Highlights Score IPL 2025: आईपीएल 2025 का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाई। टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की 141 रनों की बदौलत 19वें ओवर में ही लक्ष्य को आसानी को हासिल कर लिया। हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से हराया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत काफी अच्छी रही। प्रियांश आर्या 36 रन, प्रभसिमरन सिंह 42 रन, श्रेयस अय्यर 82 और शशांक सिंह 27 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली
टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने शानदार शुरुआत की। हैदराबाद और ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा 141 रन और ट्रेविस हेड 66 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हेनरिक क्लासेन 21 रन और ईशान किशन 9 बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद ने आसानी से 19वें ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हैदराबाद के हर्षल पटेल को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले। ईशान मलिंगा को 2 विकेट मिले। मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में कुल 75 रन दिए। पंजाब के अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।
जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशाक, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, सूर्यांश शेडगे, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पायला अविनाश।
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर,सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जंपा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व तायदे, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस।