Credit Cards

Lionel Messi: भारत में दिखेगा मेसी का जलवा, स्टार फुटबॉलर के साथ कोलकाता-मुंबई में होगा मेगा इवेंट...पीएम मोदी से भी होगी मुलाकात

Lionel Messi: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी 14 साल पहले 2011 में पहली बार कोलकाता में मैच खेले थे। अब 14 साल के बाद वर भारत आ रहे हैं। अपने बयान में मेसी ने कहा कि भारत एक बेहद खास देश है। यहां के फैंस जुनून से भरे हुए हैं और वह नई पीढ़ी से मिलने के लिए उत्सुक हैं

अपडेटेड Oct 02, 2025 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
बयान में मेसी ने कहा कि भारत एक बेहद खास देश है

Lionel Messi: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी जल्द ही भारत दौरे पर आने वाले हैं। बता दें कि साल 2025 में स्टार फुटबॉलर का जलवा भारत में दिखने वाला है। लियोनेल मेसी ने भारत आने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। वह दिसंबर में होने वाले ‘GOAT टूर इंडिया 2025’ में शामिल होंगे। मेसी ने कहा कि, भारत जैसे फुटबॉल-प्रेमी देश में दोबारा आना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है। बता दें मेसी 13 दिसंबर को कोलकाता से अपने चार शहरों के दौरे की शुरुआत करेंगे, इसके बाद अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करेंगे। यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक विशेष बैठक के साथ खत्म होगी।

14 साल बाद भारत आ रहे मेसी

गौरतलब है कि 14 साल पहले 2011 में उन्होंने पहली बार कोलकाता में मैच खेला था। अपने बयान में मेसी ने कहा कि भारत एक बेहद खास देश है। यहां बिताए पुराने लम्हों की यादें अब भी ताजा हैं। यहां के फैंस जुनून से भरे हुए हैं और वह नई पीढ़ी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। मेसी ने आगे कहा, "भारत फुटबॉल के प्रति जुनून से भरा हुआ देश है और मैं इस खूबसूरत खेल के प्रति अपना प्यार साझा करते हुए इस जनरेशन के फैंस से मिलने के लिए काफी खुश हूं।"


कोलकाता में होगा मेगा इवेंट

बता दें कि आयोजकों ने 15 अगस्त को इस कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी, लेकिन गुरुवार को मेसी के आधिकारिक बयान के साथ पहली बार उन्होंने खुद इस दौरे की पुष्टि की। इस दौरे के दौरान अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले म्यूज़िक शो, फूड फेस्टिवल, फुटबॉल मास्टरक्लास और पैडल एग्जीबिशन में शामिल होंगे। कोलकाता में मेसी का कार्यक्रम साल्ट लेक स्टेडियम में होगा। 13 दिसंबर को होने वाले "गोट कॉन्सर्ट" और "गोट कप" के दौरान यह स्टेडियम दूसरी बार मेसी की मेजबानी करेगा। इस खास मौके पर मेसी के साथ भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली, बाईचुंग भूटिया और लिएंडर पेस भी मैदान पर नजर आ सकते हैं।

शाहरुख-सचिन संग मौजूद रहेंगे कई बड़े सितारे

आयोजकों की योजना है कि दुर्गा पूजा के मौके पर मेसी की अब तक की सबसे बड़ी प्रतिमा का उद्घाटन किया जाए। इन खास आयोजनों के टिकटों की कीमत करीब 3,500 रुपये से शुरू होने की संभावना है। 2011 के बाद यह मेसी का पहला भारत दौरा होगा। उस समय उन्होंने साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ फीफा फ्रैंडशिफ मैच खेलते हुए अर्जेंटीना की कप्तानी की थी। मुंबई में मेसी "पैडल गोट कप" का हिस्सा बनेंगे, जहां उनके साथ शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और कई बॉलीवुड सितारे मौजूद रहेंगे।

Asia Cup 2025: 'जो कुछ हुआ उसे देखकर मुझे...' एशिया कप ट्रॉफी को लेकर मचे बवाल में कूद पड़े डिविलियर्स, कही ये बात

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।