Navdeep Singh Exclusive Interview: 'फेंक जहां तक भाला जाए’ तानों को गोल्ड मेडल में बदलने की कहानी
Navdeep Singh Exclusive Interview | कहते हैं बड़े सपने अक्सर छोटे कदमों से शुरू होते हैं। जब हम अपनी छोटी-छोटी मेहनतों को जोड़ते हैं, तो वो हमें उस ऊंचाई तक ले जाती हैं जहां से सारी दुनिया दिखती है। नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर हमारे साथ एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी मेहनत की गूंज हरियाणा से निकलकर पेरिस तक सुनाई दी। यह कहानी सिर्फ एक मेडल जीतने की नहीं है, बल्कि उस जज्बे की है, जिसे आज पूरा देश एक इंस्पिरेशन मानता है। हमारे साथ मौजूद हैं पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह