Acer Connect M4 5G Mobile Wi-Fi Hotspot : Acer ने भारत में अपना नया Connect M4 5G Mobile Wi-Fi हॉटस्पॉट लॉन्च किया है। जिसे खासतौर पर तेज इंटरनेट और आसान portability को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। पहली नजर में यह डिवाइस एक छोटा स्मार्टफोन लग सकता है, क्योंकि इसमें टच स्क्रीन है और इसका डिजाइन भी कॉम्पैक्ट है। लेकिन यह कोई फोन नहीं है, बल्कि एक पॉकेट साइज Wi-Fi राउटर है। यह डिवाइस उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो सफर के दौरान भी बिना रुकावट वाले इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं। कंपनी के मुताबिक, इसमें 5G स्पीड, Wi-Fi 6 Dual-Band सपोर्ट और ट्राई-SIM फ्लेक्सिबिलिटी दी गई है। अब आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।