Vivo V60e 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, Mediatek 7300 चिपसेट और 6,500mAh बैटरी के साथ

Vivo V60e 5G: अगर आप स्मार्टफोन खरीदनें की सोच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हो सकती है। दरअसल, Vivo जल्द ही Vivo V50e का अपग्रेड मॉडल Vivo V60e 5G लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 5:14 PM
Story continues below Advertisement
Vivo V60e 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, Mediatek 7300 और 6,500mAh बैटरी के साथ

Vivo V60e 5G: अगर आप स्मार्टफोन खरीदनें की सोच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हो सकती है। दरअसल, Vivo जल्द ही Vivo V50e का अपग्रेड मॉडल Vivo V60e 5G लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इससे पहले, स्मार्टफोन के रेंडर और इसकी संभावित कीमत सामने आ गई है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार इसमें Mediatek 7300 चिपसेट और 6,500mAh की बैटरी मिल सकती है। अब आइए जानते हैं कि फोन में क्या क्या खास होने वाला है…

Vivo V60e 5G का कैसे होगा डिजाइन?

फोन की लीक हुई तस्वीरों से पता चला है कि स्मार्टफोन का डिजाइन Vivo V60 से काफी मिलता-जुलता है। इसमें ऊपर की ओर राइट साइड कोने में एक डुअल-कैमरा सेटअप है, साथ ही कैमरा आइलैंड के बगल में एक LED रिंग लाइट भी दी गई है।


भारत में Vivo V60e 5G की संभावित कीमत

कीमत की बात करें तो Vivo V60E 5G की कीमत लगभग 29000 रुपये से शुरू हो सकती है, जिसमें आपको 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलती है। डिवाइस के 8GB और 256GB वैरिएंट की कीमत लगभग 31 हजार रुपये, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32 हजार रुपये तक हो सकती है।

Vivo V60e 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo V60e 5G में MediaTek 7300 प्रोसेसर मिल सकता है, जो Vivo V50e में भी देखने को मिल रहा है। डिवाइस के डिस्प्ले पर डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन मिल सकती है। साथ ही धूल और पानी से बचाव के लिए डिवाइस को IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है। V60e 5G में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर तुरंत कराएं अपडेट, वरना नहीं मिलेगा सरकारी लाभ, फॉलो करें ये स्टेप्स

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

Tags: #Vivo

First Published: Sep 16, 2025 5:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।