आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर तुरंत कराएं अपडेट, वरना नहीं मिलेगा सरकारी लाभ, फॉलो करें ये स्टेप्स

अगर आपके पास आधार कार्ड है और आपने उसे फोन से लिंक नहीं कराया है या फिर पुराने नंबर के बंद हो जाने पर भी आपने नया नंबर अपडेट नहीं करवाया है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि सरकारी स्कीम्स का लाभ लेने कि लिए, बैंकिंग से जुड़े लेन-देन के लिए आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट होना अब बेहद जरूरी है।

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 2:42 PM
Story continues below Advertisement
आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर तुरंत कराएं अपडेट, वरना नहीं मिलेगा सरकारी लाभ, फॉलो करें ये स्टेप्स

अगर आपके पास आधार कार्ड है और आपने उसे फोन से लिंक नहीं कराया है या फिर पुराने नंबर के बंद हो जाने पर भी आपने नया नंबर अपडेट नहीं करवाया है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि सरकारी स्कीम्स का लाभ लेने कि लिए, बैंकिंग से जुड़े लेन-देन करने और ऑनलाइन वेरिफिकेशन को पूरा करने के लिए आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट होना अब बेहद जरूरी है। UIDAI द्वारा जारी किया गया यह 12 अंको वाला आधार कार्ड देश के सबसे अहम पहचान पत्रों में से एक है। यह न सिर्फ पहचान बल्कि एड्रेस का प्रूफ भी है। इसलिए आधार से जुड़ी किसी भी ऑनलाइन सर्विस या सरकारी लाभ लेने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव होना जरूरी है।

वैसे भी अगर आप जब तक अपना नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड नहीं करेंगे तब तक ऑथेंटिकेशन के लिए आपके नंबर पर OTP नहीं आएगा। अगर आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो आप न तो ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे और न ही सरकारी पोर्टल पर वेरिफिकेशन को कंप्लीट कर सकेंगे।

ऑनलाइन मोबाइल नंबर नहीं होगा अपडेट


पहले यह सुविधा मिलती थी की आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां ऑनलाइन अपडेट हो जाती थी लेकिन अब UIDAI ने इस सुविधा को पूरी तरह से बदल दिया है, मतलब अब आपको नंबर अपडेट या ऐड करवाने के लिए आधार सेवा केंद्र पर ही जाना होगा।

ये काम अब न तो वेबसाइट से पूरा होगा और न ही mAadhaar ऐप से नंबर अपडेट होगा। यह प्रोसेस केवल ऑफलाइन होगा और इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा। हालांकि, इस काम के लिए आप अपॉइंटमेंट को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कैसे करें?

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और भाषा को चुनें।
  • इसके बाद My Aadhaar- Get Aadhaar- Book an Appointment पर क्लिक करें।
  • यहां से अब अपना लोकेशन सेलेक्ट करके ‘Proceed to Book Appointment’ पर क्लिक करें।
  • अब आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को एंटर करें और कैप्चा भर कर OTP जनरेट करें।
  • इसके बाद OTP वेरिफाई करें और आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, राज्य और शहर की जानकारी भरें।
  • फिर Update ऑप्शन में जाकर New Mobile Number चुनें
  • अपनी सुविधा के अनुसार डेट और टाइम स्लॉट चुनें, जिस समय आप फ्री हों।
  • इसके बाद बुकिंग को कन्फर्म कर दें।

यह भी पढ़ें: Tata Punch Facelift की टेस्टिंग शुरू, दिसंबर तक हो सकती है लॉन्च, मिली फीचर्स की जानकारी

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 16, 2025 2:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।