अगर आपके पास आधार कार्ड है और आपने उसे फोन से लिंक नहीं कराया है या फिर पुराने नंबर के बंद हो जाने पर भी आपने नया नंबर अपडेट नहीं करवाया है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि सरकारी स्कीम्स का लाभ लेने कि लिए, बैंकिंग से जुड़े लेन-देन करने और ऑनलाइन वेरिफिकेशन को पूरा करने के लिए आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट होना अब बेहद जरूरी है। UIDAI द्वारा जारी किया गया यह 12 अंको वाला आधार कार्ड देश के सबसे अहम पहचान पत्रों में से एक है। यह न सिर्फ पहचान बल्कि एड्रेस का प्रूफ भी है। इसलिए आधार से जुड़ी किसी भी ऑनलाइन सर्विस या सरकारी लाभ लेने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव होना जरूरी है।
वैसे भी अगर आप जब तक अपना नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड नहीं करेंगे तब तक ऑथेंटिकेशन के लिए आपके नंबर पर OTP नहीं आएगा। अगर आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो आप न तो ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे और न ही सरकारी पोर्टल पर वेरिफिकेशन को कंप्लीट कर सकेंगे।
ऑनलाइन मोबाइल नंबर नहीं होगा अपडेट
पहले यह सुविधा मिलती थी की आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां ऑनलाइन अपडेट हो जाती थी लेकिन अब UIDAI ने इस सुविधा को पूरी तरह से बदल दिया है, मतलब अब आपको नंबर अपडेट या ऐड करवाने के लिए आधार सेवा केंद्र पर ही जाना होगा।
ये काम अब न तो वेबसाइट से पूरा होगा और न ही mAadhaar ऐप से नंबर अपडेट होगा। यह प्रोसेस केवल ऑफलाइन होगा और इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा। हालांकि, इस काम के लिए आप अपॉइंटमेंट को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कैसे करें?