Credit Cards

Tata Punch Facelift की टेस्टिंग शुरू, दिसंबर तक हो सकती है लॉन्च, मिली फीचर्स की जानकारी

अगर आप कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, भारत में बड़ी संख्‍या में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की ओर से Tata Punch की भी बिक्री की जाती है।

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 1:43 PM
Story continues below Advertisement
Tata Punch Facelift की टेस्टिंग शुरू, दिसंबर तक हो सकती है लॉन्च

अगर आप कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, भारत में बड़ी संख्‍या में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की ओर से Tata Punch की भी बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता की ओर से इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। वहीं, लॉन्च से पहले इसकी टेस्टिंग भी की जा रही है। आइए जानते हैं कि इस एसयूवी में किस तरह का फीचर दिया जा सकता है।

जल्द आएगी Tata Punch Facelift

Tata Motors की ओर से जल्द ही पंच के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। लेकिन लॉन्च से पहले निर्माता की तरफ से इसे टेस्ट किया जा रहा है। फिलहास इसे टेस्टिंग के दौरान पुणें में देखा गया है।


क्‍या मिली जानकारी

टेस्टिंग के दौरान Tata Punch की नई यूनिट पूरी तरह से ढंकी हुई थी। लेकिन फिर भी कई फीचर्स की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस SUV में 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टिड टेल लाइट, रियर पार्किंग सेंसर, नए अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।

डिजाइन में किया गया बदलाव

उम्मीद जताई जा रही है कि Tata Punch के डिजाइन में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। लेकिन बहुत बड़े बदलाव नहीं किए जाएंगे। इसे इसके पंच ईवी वेरिएंट की तरह डिजाइन किया जा सकता है। एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बदलाव किये जा सकते हैं। साथ ही इसे मौजूदा वर्जन से बेहतर बनाया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें नए फीचर्स जैसे- स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, सात से आठ इंच का नया इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर भी दिया जा सकता है। साथ ही AC का नया पैनल भी SUV में अपडेट किया जा सकता है।

इंजन में नहीं होगा बदलाव

इंजन की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, Tata Punch के इंजन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा वर्जन की तरह ही 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया जाएगा। जिससे इसे 87.8 Ps की पावर और 115 Nm का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन को दिया जा सकता है।

कब होगी लॉन्‍च

अभी वाहन निर्माता की ओर से टाटा पंच फेसलिफ्ट के लॉन्च को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसे दिसंबर 2025 या नए साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: WhatsApp का नया फीचर, अब कॉलिंग के साथ-साथ मिलेगा शेड्यूलिंग का भी ऑप्शन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।