WhatsApp New Feature: WhatsApp का नया फीचर, अब कॉलिंग के साथ-साथ मिलेगा शेड्यूलिंग का भी ऑप्शन

WhatsApp New Feature: WhatsApp अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नए अपडेट्स लेकर आता रहता है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने iOS के लिए यूनिफाइड कॉल मेन्यू फीचर रोलआउट करना शुरू किया था। यह फीचर अलग-अलग वॉइस और वीडियो कॉल बटन को एक सिंगल कॉल बटन से रिप्लेस करता है।

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 12:56 PM
Story continues below Advertisement
WhatsApp का नया फीचर, अब कॉलिंग के साथ-साथ मिलेगा शेड्यूलिंग का भी ऑप्शन

WhatsApp New Feature: WhatsApp सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप को प्रोफेशनल से लेकर हर कोई यूज करता है। यही वजह है कि WhatsApp अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नए-नए अपडेट्स और फीचर्स लेकर आता रहता है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने iOS के लिए यूनिफाइड कॉल मेन्यू फीचर रोलआउट करना शुरू किया था। यह फीचर अलग-अलग वॉइस और वीडियो कॉल बटन को एक सिंगल कॉल बटन से रिप्लेस करता है। मतलब पहले वॉट्सऐप पर दो अलग-अलग बटन होते थे- एक वॉइस कॉल के लिए और दूसरा वीडियो कॉल के लिए। अब कंपनी ने दोनों को हटाकर एक ही कॉल बटन दे दिया है। जिसके बाद कंपनी इस फीचर को बड़े लेवल यानी ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। ऐप स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप के ऑफिशियल चेंजलॉग में इस फीचर को हाइलाइट किया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डीटेल।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अब यूजर्स को कॉल्स टैब से सीधे कॉल शेड्यूल करने और अपकमिंग कॉल्स देखने का विकल्प मिलेगा। इस अपडेट के बाद यूजर्स आसानी से एक जगह पर सभी शेड्यूल्ड कॉल्स देख सकेंगे और उनकी डिटेल्स तक तुरंत पहुंच पाएंगे।


ऑफिशियल चेंजलॉग में बताया गया है कि जब भी कोई यूजर कॉल शेड्यूल करेगा, तो उसे ग्रुप या कॉन्टैक्ट चुनने का ऑप्शन मिलेगा, ताकि इन्विटेशन आसानी से शेयर किया जा सके। यह नया फीचर बातचीत को पहले से प्लान करने में मददगार साबित होगा और साथ ही सुनिश्चित करेगा कि ग्रुप के सभी मेंबर्स कॉल रिसीव कर सकें।

ग्रुप चैट्स के लिए नए यूनिफाइड कॉलिंग सिस्टम भी

WhatsApp ने ग्रुप चैट्स के लिए नए यूनिफाइड कॉलिंग सिस्टम का भी ऐलान किया है। यह मैन्यू एक जगह पर कॉल से जुड़े सभी ऐक्शन ऑफर करता है। इस एक मेन्यू से आप यूजर वॉइस और वीडियो कॉल शुरू करने के साथ-साथ कॉल लिंक को क्रिएट और कॉल को शेड्यूल कर सकेंगे। कॉल के दौरान आप दिए गए ऑप्शन से ग्रुप मेंबर्स को सेलेक्ट भी कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कॉल शुरू करते वक्त आप ग्रुप मेंबर्स की पूरी लिस्ट दिखेगी, जिसमें से यूजर उन मेंबर्स को चुन सकते हैं, जिन्हें वे कॉल में शामिल करना चाहते हैं।

मेंबर्स को सेलेक्ट करने के बाद आपको वॉइस और वीडियो कॉल का ऑप्शन मिलेगा। अगर आप चाहें तो यहां कॉल को शेड्यूल भी कर सकते हैं। बताते चलें कि कंपनी इस फीचर को अभी कुछ सेलेक्टेड यूजर्स को ऑफर कर रही है। आने वाले हफ्तों में यह धीरे-धीरे सभी यूजर्स को रोल आउट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Income Tax Portal Issues: ITR फाइल करने का आज आखिरी दिन, स्लो पोर्टल की समस्या से बचने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 16, 2025 12:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।