Income Tax Portal Issues: अगर आप ITR फाइल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, आयकर विभाग ने सोमवार को ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख को एक दिन के लिए बढ़ाकर 16 सितंबर कर दिया है। जो करदाता नियत तारीख तक रिटर्न दाखिल नहीं कर पाते, वे 31 दिसंबर तक विलम्बित रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। लेकिन उन्हें 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की लेट फीस देनी होगी। साथ ही अन्य फायदे भी आप खो देंगे। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आपको 16 सितंबर को इस दिए आखिरी दिन में ITR भर लेना चाहिए।
पिछले तीन दिनों में करदाताओं और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक ई-फाइलिंग पोर्टल (incometax.gov.in) को लेकर शिकायतें दर्ज की हैं। उनकी प्रमुख समस्याओं में पोर्टल की अनुपलब्धता, धीमी गति, वार्षिक सूचना विवरण (AIS) डाउनलोड करने में दिक्कतें और आईटीआर उपयोगिताओं के समय पर रिलीज न होने जैसी परेशानियां शामिल हैं। यदि आपको भी इस 1 दिन में ऐसी समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है तो आपको यहां पर दिए गए कुछ टिप्स अपनाने पड़ेंगे।
इनकम टैक्स पोर्टल पर ब्राउजर की दिक्कतें कैसे करें दूर?
इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, कभी-कभी स्थानीय सिस्टम/ब्राउजर सेटिंग्स के कारण आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में दिक्कत आ सकती है। इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स अपनाने होंगे जो हम स्टेप-बाय-स्टेप आपको बताने जा रहे हैं।
टेम्परेरी फाइल्स डिलीट करें:
Win + R दबाएं, temp और %temp% टाइप करें, फिर दोनों फोल्डरों की सभी फाइलें हटा दें।
ब्राउजर कैश और कुकीज क्लियर करें:
ब्राउजर सेटिंग्स पर जाकर कैश और कुकीज क्लियर करें
सपोर्टेड ब्राउजर का इस्तेमाल करें:
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पोर्टल को Chrome या Edge के लेटेस्ट वर्जन में खोलें।
इन्कॉग्निटो/प्राइवेट मोड ट्राई करें:
Shortcut: Ctrl + Shift + N (Chrome/Edge) या Ctrl + Shift + P (Firefox)।
ब्राउजर एक्सटेंशन डिसेबल करें:
अस्थायी रूप से ऐड-ब्लॉकर या प्राइवेसी एक्सटेंशन बंद करें, जो पोर्टल में बाधा डाल सकते हैं।
सुनिश्चित करें कि आप अपने ब्राउजर का लेटेस्ट वर्जन यूज कर रहे हैं।
यदि समस्या बनी रहती है, तो कोई दूसरा Wi-Fi या मोबाइल हॉटस्पॉट आजमाएं।
बता दें कि 15 सितंबर 2025 तक 7.3 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल किए जा चुके हैं, जो पिछले साल के 7.28 करोड़ से ज्यादा है। वहीं, इनकम टैक्स विभाग की ओर से करदाताओं और पेशेवरों को धन्यवाद किया गया है।