Online Shopping Scams: फेस्टिव सीजन में फर्जी वेबसाइट्स और नकली ऑफर्स से रहें सावधान, एक्सपर्ट्स ने दिए 6 जरूरी टिप्स

Online Shopping Scams: फेस्टिव सीजन के नजदीक आते ही ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर बड़ी-बड़ी सेल्स देखने को मिलती है। जिसमें न सिर्फ ग्रहकों को कई बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्स मिलते हैं बल्कि काफी ज्यादा बचत करने का मौका भी मिलता है। लेकिन इन फेस्टिव सीजन्स में स्कैमर्स भी एक्टिव हो जाते हैं।

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 10:00 AM
Story continues below Advertisement
फेस्टिव सीजन में फर्जी वेबसाइट्स और नकली ऑफर्स से रहें सावधान, एक्सपर्ट्स ने दिए 6 जरूरी टिप्स

Online Shopping Scams: फेस्टिव सीजन के नजदीक आते ही ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर बड़ी-बड़ी सेल्स देखने को मिलती है। जिसमें न सिर्फ ग्रहकों को कई बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्स मिलते हैं बल्कि काफी ज्यादा बचत करने का मौका भी मिलता है। लेकिन इन फेस्टिव सीजन्स में स्कैमर्स भी एक्टिव हो जाते हैं, जो फर्जी वेबसाइट और लोगों के नंबर पर ऑफर्स लिंक भेजकर ग्राहकों को अपना शिकार बनाते हैं। ऐसे में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन दिनों में खरीदारी करते वक्त सतर्क रहना बेहद जरूरी है। चलिए पहले जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स...

एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फेस्टिव सेल के दौरान स्कैमर्स फर्जी वेबसाइट्स, नकली लिंक और फर्जी कस्टमर केयर नंबर्स के जरिए लोगों को टारगेट करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि एक असली जैसी दिखने वाली वेबसाइट्स बनाकर ग्राहकों को बड़े-बड़े डिस्काउंट ऑफर्स का लालच देते हैं, जिससे स्कैमर्स ग्राहकों का डेटा चुरा लेते हैं। ऐसे में आपको स्कैम से बचने के लिए इन 6 बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है...


स्कैम से बचने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स

  • सबसे पहले तो ऑफिशियल वेबसाइट/ऐप के जरिए ही शॉपिंग करें।
  • फेक लिंक या अनजान नंबर से आए मैसेज/ईमेल पर गलती से भी क्लिक न करें।
  • अगर कहीं पेमेंट कर रहे हैं तो पहले उसका URL और सिक्योरिटी सर्टिफिकेट (https://) जरूर देखें।
  • अगर आपको बहुत ज्यादा डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं तो सावधान हो जाएं।
  • डिलीवरी से जुड़ी कोई भी डिटेल सिर्फ कंपनी की वेबसाइट या ऑफिशियल ऐप से ही लें।
  • UPI पिन या बैंक डिटेल किसी से गलती से भी शेयर न करें।
  • पब्लिक वाई-फाई का यूज कर शॉपिंग न करें
  • प्रीपेड क्रेडिट कार्ड का करें यूज

एक गलती और खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

कुल मिलाकर अगर आप फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो आपको सावधान रहना बेहद जरूरी है, नहीं तो एक छोटी सी गलती की वजह से आपका अकाउंट खाली हो सकता है। यानी थोड़ी सी सावधानी आपको स्कैम से बचाकर सेफ शॉपिंग एक्सपीरियंस दिला सकती है। इसलिए एक्सपर्ट्स द्वारा सुझाए गए बातों को ध्यान में रखें।

यह भी पढ़ें: Smartphone Blast Reasons: इन कारणों से फट सकता है आपका स्मार्टफोन, कभी न करें ये बड़ी गलतियां

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।