Smartphone Blast Reasons: आज के समय में लोग दिन रात मोबाइल का यूज कॉल करने, ऑफिस के काम, मूवी या रिल्स देखने के लिए करते है, और कई बार तो ऐसा होता है कि फोन को चार्ज पर लगाकर ये सब काम किया जाता है, जिससे उनको फोन के ओवर हिटिंग का पता ही नहीं चलता है। जिस वजह से लोगों को स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने के कारण जान गंवानी पड़ती है। इसके अलावा ऐसे धमाकों में लोग बुरी तरह जख्मी भी हो जाते हैं। इसलिए ऐसी गलतियों से बचने की जरूरत है, जो स्मार्टफोन को जानलेवा बना सकती हैं। आज हम आपको इसी से रिलेटेड कुछ बातें बताने जा रहे हैं कि स्मार्टफोन में धमाका किस वजह से होता है और हमें किन गलतियों से हमें बचना चाहिए।
क्यों फटता है स्मार्टफोन?
स्मार्टफोन में धमाका होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह बैटरी का फटना होता है। दरअसल, स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी होती है। अगर इसके कैमिकल बैलेंस में कोई गड़बड़ी होती है तो यह फट सकती है। ऐसा ज्यादा गर्मी, बैटरी की खुद की खराबी या इसके साथ छेड़छाड़ करने से भी हो सकता है।
बैटरी को ओवरहीट न होने दें- बैटरी को अधिक ओवर हिटिंग से बचाना चाहिए। इसलिए कभी भी फोन को ज्यादा गर्म वाली जगहों पर चार्ज करने से बचना चाहिए। साथ ही फोन को चार्ज में लगाकर कॉल पर बात तो एकदन नहीं करनी चाहिए। इससे बैटरी जल्द गर्म हो जाती है। इसके अलावा फोन को रातभर चार्ज में लगाकर न छोड़े। इससे भी ओवरहीटिंग और बैटर फटने का डर बना रहता है।
फिजिकल डैमेज- अगर आप फोन यूज कर रहे हैं तो यह जरूर ध्यान दें कि आपका फोन और बैटरी डैमेज न हो। कई बार फोन के गिरने की वजह से इसका प्रोटेक्टिव केस टूट सकता है या इसके टर्मिनल पर असर पड़ सकता है जिससे बैटरी डैमेज हो जाती है।
खराब क्वालिटी का चार्जर- कई बार लोग फोन का चार्जर खराब हो जाने पर लोकल या सस्ता चार्जर खरीद लेते हैं, जो कि एक मुख्य कारण है बैटरी के खराब होने की। कई बार तो लोग हाई पावर के चार्जर से भी अपने फोन को चार्ज करते हैं, जिससे बैटरी खराब हो जाती है और इससे फटने का चांस भी बढ़ जाता है।
क्या बैग या पॉकेट में रखा फोन फट सकता है?
कई ऐसे मामले देखे गए हैं जब बैग या पॉकेट में रखा हुआ फोन भी फट गया है। ज्यादातर मामले गर्मियों में देखने को मिलते हैं। अगर आप अपने बैग या पॉकेट में फोन को रखते हैं तो अधिक गर्मी होने पर फोन भी ज्यादा गर्म हो जाता है और फिर उसके प्रोसेसर पर जोर पड़ता है और फिर फोन गर्म होने के बाद फटने की वजह बन जाता है।