अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Samsung ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 FE को लॉन्च कर दिया है। Samsung के इस स्मार्टफोन को कुछ दिनों पहले ग्लोबल मार्केट लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6.7-इंच का डिस्प्ले, Exynos 2400 चिपसेट और 4900mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा यह फोन Android 16 पर बेस्ड One UI 8 पर रन करता है। अब आइए डिटेल में जानते हैं इसके फीचर और कीमत के बारे में।
Samsung Galaxy S25 FE की सेल 29 सितंबर से Samsung India की वेबसाइट, ऑफलाइन स्टोर और Samsung के पार्टनर रिटेल और ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। यह फोन तीन कलर ऑप्शन Navy, jetblack और White में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S25 FE का स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.7-इंच का Full HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इस फोन का डिस्प्ले Vision Booster और Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन सपोर्ट के साथ आता है। इसमें Exynos 2400 चिपसेट है, जिसे 8GB RAM सपोर्ट के साथ पेयर किया गया है।
Samsung के इस स्मार्टफोन में Google का Circle to Search, Gemini Live, और अन्य AI फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही यह फोन Android 16 पर बेस्ड One UI 8 पर रन करता है। फोन में 4900mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से ऑर्मर एल्यूमिनियम ग्रेड फ्रेम वाले इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C दिया गया है।
Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8MP का टेलीफोटो सेंसर और 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy S25 FE की कीमत
इस फोन का बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ 59,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 65,999 रुपये और 8GB + 512GB वेरिएंट को 77,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।
लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 256GB वेरिएंट की कीमत में 512GB वेरिएंट को उपलब्ध करवा रही है। इसके साथ ही सैमसंग बॉयर्स को 5000 रुपये का कैशबैक और 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर कर रही है।
Vivo X200 FE को देगा टक्कर
Samsung का नया फोन बाजार में पहले से मौजूद Vivo X200 FE को टक्कर देगा. Vivo के इस फोन में कई हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं। 6.3 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन में Dimensity 9300+ प्रोसेसर मिलता है, जिसे 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके रियर में 50MP + 8MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 50MP लेंस मिलता है। यह फोन 6500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ था। फ्लिपकार्ट पर यह अभी 59,999 रुपये में लिस्टेड है।